spot_img

बिलासपुर में एक घंटे रहेंगे PM मोदी:3 घंटे पहले पहुंचना होगा सभास्थल; SPG के अफसरों ने ली बैठक, पानी के लिए तरसे पुलिसकर्मी

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक घंटा रहेंगे। सभा भीषण गर्मी में 30 मार्च को दोपहर 2 बजे होगी। इस दौरान बिना जांच के किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसे में सभास्थल पर लोगों को तीन घंटा पहले पहुंचना होगा।

- Advertisement -

सुरक्षा व्यवस्था के लिए बिलासपुर सहित प्रदेश भर से करीब 3 हजार जवान गुरुवार को सभास्थल पहुंचे, जहां उन्हें पीने की पानी के लिए तरसना पड़ा। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के अफसर भी बिलासपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट में देर शाम से लेकर रात तक जिला और पुलिस प्रशासन के अफसरों की बैठक ली।

प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर शासन-प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। कार्यक्रम की तैयारी अंतिम दौर पर है। सभास्थल और आसपास के इलाकों की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है। गुरुवार को कलेक्टर अवनीश शरण ने समीक्षा बैठक में सीएम विष्णुदेव साय को तैयारियों के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी।

साथ ही बताया कि सभास्थल पर लोगों के बैठक व्यवस्था से लेकर वाहन पार्किंग को लेकर विशेष इंतजाम किया गया है। ताकि, गर्मी में लोगों को सभास्थल तक आने के लिए ज्यादा दूर पैदल न चलना पड़े।

तीन घंटा पहले लोगों को सभास्थल पर पहुंचना होगा

प्रधानमंत्री की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी व्यक्ति को बगैर जांच के सभास्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सभास्थल पर 1500 मेटल डिक्टेटर गेट लगाए जाएंगे। लोगों को 3 घंटे पहले ही पहुंचना होगा। ताकि, समुचित जांच के बाद उन्हें प्रवेश दिया जा सके। सभास्थल पर जिला प्रशासन द्वारा बैठने और पानी की समुचित इंतजाम रहेगा।

एसपीजी के अफसरों ने ली बैठक, जरूरी दिशा निर्देश दिए

सीएम साय के बिलासपुर से रवाना होने के बाद एसपीजी के अधिकारियों ने गुरुवार की देर शाम जिला प्रशासन और पुलिस अफसरों की बैठक ली। इस दौरान आईएएस, आईपीएस सहित प्रशासनिक और पुलिस अफसर मौजूद रहे। एसपीजी के अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

पानी के लिए तरसे पुलिस जवान

दरअसल, सभास्थल शहर से दूर है। आसपास चाय-नाश्ता तो दूर पीने के लिए पानी की भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में गुरुवार को जब सुरक्षा ड्यूटी करने पुलिस जवान पहुंचे, तब उन्हें पानी के लिए तरसना पड़ा। इस दौरान बर्फ और कुल्फी बेचने वाला पहुंचा, तब पुलिसकर्मियों की भीड़ टूट पड़ी। देखते ही देखते पूरा डिब्बा खाली हो गया, जिसके बाद जवानों को मायूस होना पड़ा।

पार्किंग स्थल की कलर कोडिंग ताकि भटकना न पड़े

मोहभट्ठा में सभास्थल के पास पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। अलग-अलग जिलों के वाहनों के रुकने के लिए अलग कलर कोडिंग की जा रही है। ताकि लोगों को इसके लिए भटकना न पड़े। पार्किंग स्थल और कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखकर व्यवस्था की जा रही है।

लोगों को सकुशल ले जाने की जवाबदारी बस प्रभारियों की

लोग जिस बस में आएंगे,उनके प्रभारी को जिम्मेदारी दी जाएगी कि वे जितने लोगों को लेकर आएंगे, उन सभी को सकुशल वापस लेकर जाएं। अस्वस्थ, बच्चे और बुजुर्ग लोगों को यथासंभव कार्यक्रम से दूर रखा जाए।

समारोह में लगभग 2 लाख के हितग्राहियों के आने की संभावना है। 25 हजार से ज्यादा छोटे-बड़े वाहनों में लोग आ सकते हैं। वाहनों को पार्किंग स्थल पर ले जाना होगा और वहां से पैदल लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*बालको के जीईटी हॉस्टल में धूमधाम से मनाया गया ईद*

*बालकोनगर, 01 अप्रैल 2025।* वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने धूमधाम से ईद मिलन समारोह...

More Articles Like This

- Advertisement -