Acn18.com/कोरबा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक के किनारे एक युवक का शव पाया गया है। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। रेलवे ट्रक पर काम कर रहे कर्मियों की नजर जब शव पर पड़ी तब रेलवे पुलिस के साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया गया,जिसके बाद मानिकपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक की शिनाख्ती का प्रयास पुलिस ने काफी किया लेकिन सफलता नहीं मिली। चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत होने की आशंका जताई जा रही है,हालांकि इस मौत को पुलिस संदेह के नजर से भी देख रही है। फिलहाल मृतक की शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है जिसके बाद ही पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी।
रेलवे ट्रेक पर मिला युवक का शव,पुलिस जुटी जांच में,मृतक की नहीं हो सकी पहचान
More Articles Like This
- Advertisement -