Acn18.com/कोरबा के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में मुक्तिांजलि वाहन के कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट करने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्की कोरबा जनपद सदस्य का पति अरविंद भगत है। बीती रात यह घटनाक्रम सामने आया। बताया जा रहा है,कि जनपद सदस्य पति अरविंद भगत एक मरीज को अपनी चार पहिया वाहन में लेकर अस्पताल पहुंचे और आपातकालीन द्वार पर जोर जोर से हॉर्न बजाने लगे,मौके पर पदस्थ डॉक्टर ने जब उसे मना किया तब अरविंद भगत चिकित्सक के साथ बदतमीजी करने लगा। इतने में मौके पर मौजूद मुक्तिांजलि वाहन के चालक राजेश्वर दास ने उसे ऐसा करने से मना किया तब उसने उसके साथ मारपीट की। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित मुक्तिांजलि वाहन के चालक ने सीविल लाईन थाना में मामले की शिकायत की है। अपराध कायम कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।