spot_img

धामी सरकार का UCC कानून लागू, लिव-इन कपल्स परेशान:लिव-इन में रहने वालों का रजिस्ट्रेशन जरूरी, नहीं तो तीन महीने की जेल

Must Read

Acn18.com/33 साल की श्रेया देहरादून में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती हैं। करीब एक साल पहले समर्थ से मिलीं। समर्थ उनकी कंपनी में ही काम करते हैं। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। परिवार की बंदिशें थीं, इसलिए तुरंत शादी नहीं कर सकते थे। दोनों ने तय किया कि वे साथ रहेंगे। इसके बाद लिव-इन में रहने लगे।

- Advertisement -

सब ठीक चल रहा था कि 27 जनवरी को उत्तराखंड की धामी सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी UCC लागू कर दिया। इसके तहत लिव-इन में रह रहे कपल को अपना नाम रजिस्टर कराना होगा। ऐसा न करने पर तीन महीने तक की जेल हो सकती है।

श्रेया और समर्थ की तरह कई कपल अब परेशान हैं। उन्हें अपनी सिक्योरिटी और प्राइवेट डेटा लीक होने का डर है। UCC लागू होने से पहले ऐसा हो भी चुका है। उधम सिंह नगर में 22 साल के मोहम्मद शानू और 23 साल की आकांक्षा ने 7 जनवरी को शादी के लिए नोटिस दिया था। उनकी डिटेल सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हिंदूवादी संगठन शादी रुकवाने पहुंच गए। शानू पर लव जिहाद का आरोप लगाया।

UCC लागू होने के बाद लिव-इन में रह रहे लोगों की परेशानी समझने के लिए दैनिक भास्कर उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में पहुंचा। तीन कपल से बात की। वे अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहते। इसलिए हमने उनके नाम बदल दिए हैं।

लौटते हैं श्रेया और समर्थ की कहानी पर…

‘पहचान सामने आई, तो आसपास के लोग टारगेट करने लगेंगे’ श्रेया कहती हैं, ‘मैं और समर्थ लिव-इन में रह रहे थे। सोचा था कि हमारे परिवारों और दूसरे लोगों को इस बारे में पता नहीं चलेगा। रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस पर सबसे बड़ी चिंता यही है कि अब तो हमें सरकार को बताना होगा। पर्सनल जानकारी देनी पड़ेगी। अगर सरकार उस डेटा की सुरक्षा नहीं कर पाई, तो हमारी सुरक्षा खतरे में आ सकती है।’

श्रेया को लगता है कि लिव-इन को रजिस्टर कराने वाले प्रावधान की जरूरत नहीं थी। वे कहती हैं, ‘मुझे समझ नहीं आता कि अगर कोई लिव-इन में रह रहा है, तो उसे रजिस्ट्रेशन क्यों कराना चाहिए। ऐसे तो आस-पड़ोस में रहने वाले लोग उन्हें टारगेट करने लगेंगे।’

हमने श्रेया से पूछा- क्या आपको लगता कि नया कानून आपके रिश्ते पर असर डालता है, क्या आप अलग रहने के बारे में या फिर शादी के बारे में सोच रहे हैं और आप इसके लिए कितने तैयार हैं?

श्रेया जवाब देती हैं-

QuoteImage

रजिस्ट्रेशन वाली शर्त की वजह से हम पर शादी करने का दबाव बढ़ा है। हमारे बीच सब नेचुरली हो रहा था। अब लग रहा है कि हम पर कोई बोझ है।

QuoteImage

‘मैं किससे प्यार करती हूं और किसके साथ रहती हूं, ये मुझे सरकार को बताना पड़ रहा है। ऐसे में मेरी प्राइवेसी कहां है। ये मैं तय करूंगी कि मैं किसके साथ रहती हूं। मैं सरकार को इस बारे में नहीं बताना चाहती। रिलेशनशिप और लिव-इन हमारा निजी मसला है और इसे निजी ही रहने देना चाहिए।’

श्रेया, उम्र- 33 साल

‘दरवाजे पर हुई हर दस्तक अब डराने लगी है’

देहरादून की रहने वालीं श्रेया UCC लागू होने के बाद भी पहले की तरह लिव-इन में रह रही हैं। वे बताती हैं, ‘अब तक तो हमें कोई दिक्कत नहीं हुई है। किसी ने आकर पूछताछ भी नहीं की है। अब हमें लगता रहता है कि कोई आ सकता है। हम डरे हुए हैं क्योंकि अब तो कानून के हिसाब से हमारा रिश्ता गलत की कैटेगरी में आ गया है।’

‘समाज में जो लोग पहले से लिव-इन के खिलाफ थे, अब उन्हें खुलकर बोलने का मौका मिल गया है। हमारा डर यही लोग हैं। दरवाजे पर होने वाली हर दस्तक हमें डराती है कि पता नहीं कौन आ गया।’

कृष्णकांत, उम्र: 63 साल

‘38 साल से लिव-इन में, जवान होता तो मुझे भी डर लगता’ ऐसा नहीं है कि लिव-इन के रजिस्ट्रेशन से नए कपल को ही परेशानी हो रही है। 63 साल के कृष्णकांत 38 साल से लिव-इन में रह रहे हैं। सोशल सेक्टर में काम करते हैं। राजस्थान से हैं, लेकिन काम के लिए देहरादून में बस गए।

देहरादून आने से पहले ही कृष्णकांत अपनी पार्टनर मृणालिनी के साथ लिव-इन में रहने लगे थे। देहरादून में साथ रहते हुए करीब 4 दशक हो चुके हैं। दोनों के बच्चे भी हुए, अब कृष्णकांत और मृणालिनी दादा-दादी बन चुके हैं। दोनों ने शादी नहीं की और आज भी लिव-इन में रहते हैं। कृष्णकांत मृणालिनी को पत्नी नहीं बल्कि पार्टनर बुलाना पसंद करते हैं।

कृष्णकांत कहते हैं, ‘हम जिस समाज में रहते हैं, वहां आसपास बंधनों से घिरे हुए हैं। मैं जब जवान था, मुझे प्यार हुआ और मेरी जिंदगी में पार्टनर आई। जिंदगी पूरी तरह बदल गई। हम जिन हालात में साथ आए, वो हमारे परिवारों को मंजूर नहीं था। हमारा खुद का फैसला था कि हमें गुमनामी में ही जीना है। दोनों को साथ में रहना है। इतना वक्त बीतने के बाद आज हमारी जिंदगी आम लोगों की तरह ही चल रही है।’

‘लिव-इन रजिस्ट्रेशन का प्रावधान बंधन की तरह है। लोग अपनी पसंद से पार्टनर के साथ रह रहे हैं। शादीशुदा लोग भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर रहे हैं। मुझे लगता है कि जो लोग इच्छा से अपने पार्टनर के साथ रहना चाहते हैं, उन्हें दिक्कत होगी। मेरी जिंदगी तो निकल गई, लेकिन मुझे नौजवानों की चिंता है। अगर आज मैं जवान होता और लिव-इन में रहता, तो मुझे भी इस कानून से डर लगता।’

‘हमने अपने बच्चों को शुरुआत से अच्छे संस्कार दिए हैं। लिव-इन में रहना संस्कार के खिलाफ नहीं है। ये सिर्फ ऐसी परिस्थिति है, जहां हम अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं करना चाहते। उसे प्राइवेट रखना चाहते हैं और संविधान हमें निजता का अधिकार देता है।’

‘अगर लिव-इन में रहने वालों को सरकार अपने स्कैनर में रखेगी, उनकी प्राइवेट डिटेल्स मांगेगी, तब ये तो उनकी निजता का हनन है। मेरी जानकारी में ऐसे लोग भी हैं, जो अलग-अलग धर्मों के हैं और लिव-इन में रहते हैं। आज जिस तरह का माहौल बन रहा है, क्या उनकी निजी जानकारी सीक्रेट रह सकेगी।’

डेटा लीक होने का डर, शानू और आकांक्षा के साथ यही हुआ

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में रहने वाले 22 साल के मोहम्मद शानू और 23 साल की आकांक्षा शादी करना चाहते थे। उन्होंने 7 जनवरी को SDM को नोटिस दिया। कुछ दिन बाद ही उनकी डिटेल सोशल मीडिया पर आ गई। शानू बताते हैं, ‘नोटिस देने के पांच दिन बाद परिवार को मैसेज मिला। इसमें मेरी वही फोटो थी, जो मैंने SDM को दी नोटिस में लगाई थी। फिर यही मैसेज सोशल मीडिया पर देखा। लोग इसे लव जिहाद कह रहे थे।’

शानू के मुताबिक, हिंदूवादी संगठनों ने हमारी शादी रुकवाने की कोशिश की। हालांकि, आकांक्षा ने SDM ऑफिस में गवाही दी कि मैं मर्जी से शादी कर रही हूं। इसके बाद हमारी शादी हो गई।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बालको के ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने कार्यस्थल के साथ बीपीएल में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन,विविधता और समावेशिता को बढ़ावा देता बालको प्रीमियर लीग

Acn18.com/बालको प्रबंधन की ओर से आयोजित अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता बालको प्रीमियर लीग (बीपीएल) कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं...

More Articles Like This

- Advertisement -