spot_img

मतपेटी लूटने की कोशिश, पुलिस ने 100 से अधिक ग्रामीणों को बनाया आरोपी

Must Read

ACN18.COM    मनेन्द्रगढ़। मतदान केंद्र के भीतर घुसकर मतपेटी लूटने का प्रयास करने वाले 7 नामजद सहित 100 आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हुआ है। प्रार्थी योगेश्वर सिंह निवासी ग्राम तामडांड थाना बैकुंठपुर ने आरोपी राम सिंह, राम अधार, दिनेश वियार, आरत, शिवकुमार, भजन, जगत एवं उनके साथी लगभग 100 व्यक्ति सभी निवासी ग्राम कटकोना के विरुद्ध लिखित शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि 16 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वर्ष 2025 में मतदान केन्द्र कमांक 26 अतिरिक्त भवन कटकोना में सैनिक भाल चन्द के साथ पीठासीन अधिकारी मुकदेव राम भगत एवं मतदान दल के कर्मचारियों के साथ जाने और चुनाव कराने के दौरान शांति व्यवस्था ड्युटी हेत लगा था।

- Advertisement -

17 फरवरी को शाम करीब 07.30 बजे मतदान पार्टीयों द्वारा मतगणना कर कमरे के अंदर थे, उसी समय बिजली का लाईन कट गया था, जिसको लेकर आरोपियों द्वारा मतदान कक्ष के पास आकर मां – बहन की अश्लील गाली गलौज करते जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी वनरक्षक योगेश्वर सिंह एवं सैनिक भाल चन्द को मारपीट करते हुये मतदान केन्द्र का दरवाजा को तोडते हुये चार आरोपियों द्वारा मतदान केन्द्र कक्ष के अन्दर घुसकर मतदान पेटी को लुटने का प्रयास करने लगे, जब सुरक्ष कर्मियों द्वारा मतदान पेटी को ले जाने के लिये मना किये तो आरोपियों द्वारा दौड़ा दौड़ा कर पीटने लगे और जब पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी बीच बचाव करने आयी, तो पुलि पार्टी के उपर हमला किये है। बड़ी मुश्किल से जान बचा पाये है कि प्रार्थी के लिखि शिकायत पर थाना खडगवां में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 31/2025 धारा 191(2), 296, 351(2), 115, 132, 324(3), 333, 62 बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

IAS Transfer News: बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया है, जिसमें कई जिलों के कलेक्टर बदले गए...

More Articles Like This

- Advertisement -