spot_img

500 पेटी अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ाया, एक्शन में पुलिस और आबकारी विभाग

Must Read

acn18.com  कवर्धा: छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर 500 पेटी अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा गया। यह कंटेनर आबकारी विभाग के बैरियर पर रोका गया, जिसके बाद चिल्फी पुलिस ने छानबीन कर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की। गुरुवार देर रात चिल्फी थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को रोका गया।

- Advertisement -

जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें मध्यप्रदेश निर्मित शराब की 500 पेटियां भरी हुई थीं। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन सतर्क पुलिस बल ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि यह शराब जिले में खपाने की योजना थी, ताकि चुनावी माहौल में इसका अवैध रूप से उपयोग किया जा सके।

जब्त शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस को संदेह है कि चुनाव के दौरान वोटरों को लुभाने के लिए इस अवैध शराब की सप्लाई की जा रही थी। इस मामले में पुलिस अब शराब तस्करों और बड़े रैकेट की जांच कर रही है। निकाय और पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासन अवैध शराब तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम लगातार सीमावर्ती इलाकों और हाइवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

भदरा पंचायत से सरपंच पद हेतु चुनावी मैदान में खड़ी हैं प्रमिला पपिंदर कुर्रे,क्षेत्र वासियों का मिल रहा व्यापक समर्थन

Acn18.com.प्रदेश के जांजगीर जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मी पूरी तरह से बढ़ गई है। पंचायत प्रतिनिधी बनने के...

More Articles Like This

- Advertisement -