ACN18.COM कोरबा के हृदय स्थल ट्रांसपोर्ट नगर का एक मोहल्ला एक दुकानदार की हरकतों से परेशान है। यह दुकानदार अपना सारा सामान सड़क पर रख देता है जिसके कारण आवागमन अवरुद्ध होकर पास पड़ोस वालों की समस्या बढ़ा देता है। इस समस्या की शिकायत के बावजूद जिम्मेदार लोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिससे अतिक्रमण कर्ता के हौसले बुलंद है
ट्रांसपोर्ट नगर में निर्मित गुरु तेग बहादुर गार्डन के समक्ष अवस्थित है वी आर सेल्स। इस दुकान के संचालक ने सड़क को अपनी प्राइवेट प्रॉपर्टी बना लिया है। जितना मटेरियल दुकान के अंदर होता है उससे कहीं ज्यादा सड़क पर डाल दिया जाता है जिसके कारण इस रास्ते से गुजरने वाले अक्सर बाधा के कारण नाराजगी प्रकट करते हैं। इसकी शिकायत भी की जाती है किंतु जिम्मेदार लोग सिर्फ औपचारिकता पूर्ण कर शांत हो जाते हैं।
इस क्षेत्र में सड़क पर ही राड सीमेंट की सीट और अन्य सामग्री डाल दिए जाने के कारण पास पड़ोस के लोग भी अक्सर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हैं। कल तो एक प्रतिष्ठित व्यवसायी ने अपनी गाड़ी सड़क पर ही खड़ी कर दी जिसके कारण वहां से बाइक भी नहीं निकल पा रही थी। व्यवसायी ने तमाम अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को इस मामले की मौखिक और लिखित शिकायत दी किंतु अतिक्रमण करने वालों की हरकत पर किंचित भी असर नहीं पड़ा। यातायात विभाग के जो अधिकारी कर्मचारी स्टेडियम से लेकर सीएसईबी चौक तक सड़क के किनारे खड़े वाहनों को हटाने और जप्त करने की कार्रवाई कर रहे थे उन्हें भी इसकी सूचना दी गई लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण अतिक्रमण करने वालों की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
एक व्यापारी द्वारा किए गए विरोध के बाद अब अन्य प्रभावित व्यापारी और परिवार भी विरोध करने के नए-नए तरीके अपनाने की चर्चा कर रहे हैं। इससे पूर्व की ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा का अशोक वाटिका के सामने वाला हिस्सा आक्रोशित होकर सड़क पर उतर जाए अधिकारियों को अतिक्रमण करने वाले लोगों को समझाइस अथवा कार्रवाई कर समस्या का निदान करना चाहिए