Acn18. Com.कोरबा शहर के मध्य से होकर निकली नहर के किनारे पंप हाउस के समीप बच्चे पानी में खेल रहे थे. तभी उनके हाथ में एक झोला आ फंसा। कौतूहल बस जब झोले का मुंह खोल कर देखा तो बच्चे दहशत में आ गए क्योंकि झोले में एक महिला का कटा हुआ सर रखा था। बच्चों से यह जानकारी बड़ों को मिली और फिर पुलिस तक बात पहुंची। कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। यह जानने और समझने की कोशिश की जा रही है कि आखिर महिला कौन है कहां से आई है उसका सर झोले में डालकर उसे पानी में किसने फेंक दिया है