Acn18.com/एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना से कोयला लेकर जा रही एक ट्रक ईमलीछापर चौक के पास अंनियंत्रित होकर पलट गई। शनिवार की सुबह सुबह यह हादसा हुआ। हादसा कैसे और क्यों हुआ बात का पता नहीं चल सका है। दुर्घटना का सुखद पहलु यह रहा,कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है,कि ट्रक कोयला लोड कर अपने गंतव्य के लिए निकला। इससे पहले ही वह अपने मंजिल तक पहुंचता उससे पहले ही ईमलीछापर चौक के पास मोड़ पर अनंयित्रत होकर पलट गया। ट्रक पलटते ही मौके पर कोयले का ढेर लग गया। हादसे के चलते मौके पर जाम की स्थिती निर्मित हो गई और वाहन इधर से उधर नहीं जा पा रहे थे।
More Articles Like This
- Advertisement -