Acn18.com.कोरबा में दर्री थानांतर्गत एक कार को बीती रात आग के हवाले कर दिया गया। जेलगांव चौक के पास अयोध्यापुरी बस्ती में विनोद चौहान के घर के बाहर खड़ी कार में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी,जिससे कार जलकर खाक हो गई। रात करीब दो बजे यह घटना सामने आने जिससे कार आग की पलटों से घिर गई। धू धू कर कार पूरी तरह से जल गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग को बुझाया। इस घटना के बाद अयोध्यापुरी बस्ती में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है,कि संबलपुर से कार में सवार होकर मेहमान विनोद चौहान के घर पहुंचे थे। दर्री पुलिस को मामले से अवगत करा दिया गया है,जिसके द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
घर के बाहर खड़ी कार को किया गया आग के हवाले,धू-धू कर जली कार,पुलिस ने शुरु की जांच। देखिए वीडियो।
More Articles Like This
- Advertisement -