spot_img

चोर अंदर घुसा और 3 घंटे तक किया तफरी,पुलिस को दी गई जानकारी लेकिन सिर्फ खानापूर्ति,देखिए वीडियो।

Must Read

Acn18.com/ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा के जिस इलाके में सर्राफा व्यवसाई गोपाल राय सोनी की बीती रात हत्या कर दी गई उसी क्षेत्र के एक अन्य व्यवसाई के कार्यालय व वर्कशाप में एक चोर घुसा, लगभग तीन घंटे तक वहां बिताने के बाद उसके हाथ जो आया उसे लेकर भाग निकला

- Advertisement -

गोपाल राय सोनी के घर के ठीक पीछे स्थित अनमोल मोटर्स परिसर में एक चोर घुसा ,उसने एक खिड़की, कुछ लाकर तोड़े लगभग 3 घंटे तक चोर आराम से परिसर में तफरी करता रहा और फिर वहां से निकल भागा। सुबह अनमोल मोटर्स के संचालक संतोष अग्रवाल जब वहां पहुंचे तो पाया कि चोर के हाथ जो कुछ लगा उसे लेकर वह भाग निकला है। दफ्तर और पूरे परिसर में लगाए गए एक दर्जन केमरों को खंगाला गया तो पाया गया की चोर को सीसी टीवी कैमरे लगे होने का पता था इसीलिए वह मुंह छुपाए लेकिन आराम से अपना खेल खेल रहा था clip

अनमोल मोटर्स के संचालक संतोष अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी से वीडियो निकाल कर आवेदन के साथ पुलिस को सूचित कर दिया ।दो कांस्टेबल आए थोड़ी देर औपचारिकता निभाकर वापस लौट गए। उसके बाद पूछने पर भी कोई बताने वाला नहीं है कि आखिर इस मामले में पुलिस ने अब तक किया क्या है

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

HMPV को लेकर आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश तैयार किए जाने हेतु तकनीकी समिति का गठन,डॉ.एस.के. पामभोई की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय टीम...

Acn18.com/भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के संबंध में सभी राज्यों को जागरूकता...

More Articles Like This

- Advertisement -