spot_img

किसानों की 2 महापंचायत:टोहाना में टिकैत बोले- खनौरी मोर्चा केंद्र चला रही; खनौरी बॉर्डर के मंच पर एंबुलेंस से आएंगे डल्लेवाल

Must Read

acn18.com/   किसानों की आज 2 महापंचायतें हो रही हैं। एक खनौरी बॉर्डर पर तो दूसरी हरियाणा के टोहाना में हो रही है। टोहाना में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन को केंद्र चला रहा है। केंद्र इस आंदोलन को लंबा खींचना चाहता है। मैं डल्लेवाल से मिलने पहुंचा था।

- Advertisement -

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 40 दिन से भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने देशभर के किसानों से बातचीत के लिए खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की थी। डल्लेवाल मंच पर आकर किसानों को संबोधित भी करेंगे। थोड़ी देर में डल्लेवाल को एंबुलेंस में मंच पर लाया जाएगा।

इससे पहले बरनाला-मोगा नेशनल हाईवे पर जेल के पास किसानों से भरी बस की ट्रक से टक्कर हो गई। यह बस मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह के गांव डल्लेवाल से आई थी, जो खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत के लिए जा रही थी। कई किसान गंभीर घायल हुए हैं। उन्हें बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत में पहुंचे किसान। ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ ट्रकों में किसान यहां पहुंचे हैं।

दूसरी ओर किसानों की महापंचायत को देखते हुए हरियाणा पुलिस अलर्ट है। बॉर्डर पर महापंचायत में जाने वालों को रोका जा रहा है। इसके साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाले कैमरे लगाए गए हैं, जो फेस रीड कर सकते हैं। इसके साथ रोडवेज और पुलिस की करीब 20 बसें खड़ी हैं। 5 एंबुलेंस और व्रज वाहन भी यहां तैनात किए गए हैं।

खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने रोडवेज की बसें भी खड़ी की हैं। इसके साथ यहां पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं।

जींद में बीएनएस की धारा 163 (पूर्व में आईपीसी की धारा 144) लागू की गई है। इसके साथ पुलिस और अर्धसैनिक बलों की 21 कंपनियां तैनात की गई हैं। जो हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रख रही हैं। इनमें 5 कंपनी सेंटर फोर्स, 4 कंपनी आईआरबी, 2 हरियाणा पुलिस, 1-1 कंपनी दुर्गा शक्ति व महिला फोर्स औक 9 कंपनियां जिला पुलिस की शामिल हैं।

किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए यहां 21 डीएसपी भी ड्यूटी पर रहेंगे। हरियाणा पुलिस ने नरवाना से गढ़ी और पंजाब जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

छत्तीसगढ़ में जल्द रिलीज होंगी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म सुकवा, गजेंद्र श्रीवास्तव है फ़िल्म के निर्माता

Acn18. Com.राजद श्रीवास्तव प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव, जिन्होंने पूर्व में हिंदी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण...

More Articles Like This

- Advertisement -