Acn18.com.कोरबा के कटघोरा नगर में जिला प्रशासन की टीम ने उन 9 दुकानो को सील कर दिया है,जिसे कटघोरा जनपद ने वर्ष 2019 को लीज पर दिया था। लीज आबंटन की पूरी प्रक्रिया त्रुटीपूर्ण थी और उस विवाद चला आ रहा था। कोर्ट का आदेश आने के बाद शासन ने लीज को निरस्त कर दिया,जिसके बाद सभी नौ दुकानें शासकीय संपत्ति की दायरे में आ गई,लिहाजा मंगलवार की सुबह कटघोरा एसडीएम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी 9 दुकानों को सील कर दिया। प्रशासन के इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप की स्थिती देखी जा रही है।
कटघोरा चौक पर निर्मित नौ दुकानें सील,शासन ने निरस्त किया लीज,कार्रवाई से मचा हड़कंप
More Articles Like This
- Advertisement -