spot_img

चोर और अवैध कबाड़ियों पर एक्शन, 5 लाख की संपत्ति जब्त

Must Read

acn18.com/  रायगढ़। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर संपत्ति संबंधी अपराधों में माल मुलाजिम की पतासाजी के क्रम में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की संपत्ति खरीदने वाले दो कबाड़ी के यहां छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान चोरी की संपत्ति, जिसमें स्पेयर पार्ट्स, कॉपर पाइप, और चोरी में प्रयुक्त स्कूटी व कार शामिल हैं, कुल करीब ₹5 लाख की जप्ती की गई है। वहीं कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा चोरी की बाइक बेचने की फिराक में रेलवे स्टेशन पर ग्राहक तलाश कर रहे बाइक चोर को गिरफ्तार किया है जिससे KGH से चुराई हीरो होंडा बाइक की जप्ती की गई है।

- Advertisement -

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी अभिनव उपाध्याय द्वारा खुलासा कर बताए कि एसपी दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर सभी थानों के साथ साइबर सेल की टीम, पूर्व चोरी में संलिप्त रहे संदिग्धों पर निगाह रखकर कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में कल टीआई चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव और उनकी टीम द्वारा बोईरदादर स्थित स्वराज रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन दुकान पर चोरी के माल मुलाजिम की पतासाजी दौरान मुखबीर सूचना पर आईटीआई कॉलोनी अंबेडकर आवास में दबिश देकर आरोपी-

(1) दुर्गेश देवांगन उर्फ़ पिंटू 28 साल (2) चंदन राय उम्र 23 साल दोनों निवासी आईटीआई कॉलोनी अंबेडकर आवास को पकड़ा गया है, दोनों ने एक बार 02-03 अक्टूबर की रात तथा एक बार 27-28 नवंबर रात के सेंधमारी की घटना को अंजाम देकर स्पेयर पार्ट्स की चोरी किये थे । आरोपियों की गिरफ्तारी से थाना चक्रधरनगर के दो नकब्जानी के मामले अपराध क्रमांक 468/2024 और अपराध क्रमांक 543/2024 धारा 305(ए),331(4) बीएनएस का खुलासा हुआ है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सचिवों के हड़ताल पर जाने से पंचायत का कामकाज प्रभावित,संपूर्ण प्रभार देने की मांग कर रहे सरपंच

Acn18.com/नियमितिकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव कोरबा सहित प्रदेश में हड़ताल पर है। पंचायत सचिवों के हड़ताल पर...

More Articles Like This

- Advertisement -