acn18.com/ छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एक दिवसीय दुर्ग प्रवास पर रहे। उन्होंने दुर्ग के सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली, आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिया,वहीं उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश से आने वाले लोग छत्तीसगढ़ में जहां भी होंगे वहां से उन्हें निकाला जाएगा। कोंडागांव के 46 लोग अभी जेल में है,वहीं बस्तर से लगभग 500 लोगों को बाहर भेजा गया है। कवर्धा से करीबन 350 लोगों को बाहर भेजा गया है। जहां भी बांग्लादेश के लोगो के रहने की जानकारी हमें मिलेगी उन्हें तुरंत हम बाहर भेज देंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गृहमंत्री अमित शाह बस्तर ओलंपिक में आएंगे, उस समय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा अनेकों घोषणाएं की जाएंगी। उन्होंने कहा है कि बंदूक लेकर जंगलों में जो लोग घूम रहे हैं उन्हें मुख्य धारा में लाने का हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक में वह लोग भी आएंगे जो पहले नक्सली हुआ करते थे वे अब मुख्य धारा में जुड़ चुके हैं।
बाईट- विजय शर्मा,उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़