spot_img

PM मोदी जयपुर पहुंचे, राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन करेंगे:जयपुर एयरपोर्ट से JECC सीतापुरा पहुंचे, VVIP मूवमेंट को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट

Must Read

aqcn18.com/  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह करीब 10:10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया आदि ने स्वागत किया। करीब 7 मिनट रुकने के बाद पीएम सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) के लिए रवाना हो गए। यहां PM राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, उद्घाटन सत्र को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान सरकार की ओर से 30 लाख करोड़ के निवेश का दावा किया जा रहा है।

- Advertisement -

पीएम की अगवानी के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया आदि पहुंचे थे। इन नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। शहर में तमाम जगह वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है।

उद्घाटन सत्र में देश के जाने माने उद्योगपति गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद मंहिद्रा आदि शिरकत कर रहे हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, 5 हजार से अधिक निवेशक, कारोबार और व्यापार जगत के अधिकारी, डेलिगेट्स भी मौजूद रहेंगे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिलेवासियों को 625.28 करोड़ से अधिक लागत की दी अनेक विकास कार्यों की सौगात,607.85 करोड़ से अधिक राशि के 250...

Acn18.com /मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोरबा के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में...

More Articles Like This

- Advertisement -