spot_img

पटवारी ने सरकार के अधिसूचना का किया उल्लंघन, सस्पेंड

Must Read

acn18.com/  बलरामपुर। भूमि क्रय-विक्रय में अनियमितता बरते जाने पर पटवारी को एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जांच में पाया गया कि पटवारी ने बिना उचित दस्तावेज़ और सत्यापन के विक्रय प्रक्रिया पूरी की थी. जानकारी के अनुसार, ग्राम सेंमली (बलरामपुर) में खसरा नंबर 137/5, 137/7 और 14 की भूमि की बिक्री से जुड़ा मामला है. शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था. जांच में पाया गया कि भारत सरकार की अधिसूचना का उल्लंघन करते हुए बिक्री की गई. भूमि पर पहले से अधिग्रहण की स्थिति थी, लेकिन बिना जानकारी दिए पटवारी विजय लकड़ा ने क्रय-विक्रय की अनुमति दे दी. इस पर पटवारी विजय लकड़ा को इस अनियमितता पर सिविल सेवा नियम 1965 और 1966 के तहत एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. निलंबन के दौरान पटवारी का मुख्यालय बलरामपुर तहसील कार्यालय होगा.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

राज्यपाल रमेन डेका ने ‘एक छात्र का मुकदमा‘ पुस्तक का किया विमोचन

acn189.com/ रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका द्वारा आज राजभवन में केंद्रीय विद्यालय, सरायपाली की प्राचार्य डॉ. सीमा प्रधान द्वारा लिखित...

More Articles Like This

- Advertisement -