spot_img

सुल्तानपुर का टेलीकॉम इंजीनियर पिकनिक मनाने के दौरान नदी में डूबा, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एसडीआरएफ

Must Read

Acn18.com/  हसदेव नदी में स्नान के दौरान लापता एक टेलीकॉम इंजीनियर युवक की आज दूसरे दिन तलाश जारी है। स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्ड फोर्स की टीम इस काम में लगी हुई है। उरगा पुलिस के प्रशिक्षित गोताखोर भी समन्वय बनाने में लगे हैं।

- Advertisement -

कोरबा जिले के चिचोली देवरमाल में हसदेव नदी के टापू में यह घटना हुई। उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि नदी में लापता युवक आदर्श सिंह पिता मिथिलेश सिंह उत्तर प्रदेश के अयोध्या डिवीजन के अंतर्गत आने वाले सुल्तानपुर जिले का निवासी है। वह निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल कंपनी में टावर इंस्टॉलेशन से संबंधित कामकाज में लगा हुआ था। कि चाम्पा में अस्थाई रूप से निवासरत इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर आदर्श पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में सेवाएं दे रहा था। अपनी पहली पोस्टिंग पर नियोजित आदर्श अपने कुछ दोस्तों के साथ आदर्श मंगलवार की दोपहर इस क्षेत्र में आया हुआ था , जहां पर वे लोग पिकनिक मना रहे थे । नदी के सौंदर्य ने युवकों को आकर्षित किया और इसके साथ वे स्नान के लिए उतर गए जिस क्षेत्र में उनकी उपस्थिति बताई गई वहां पर नदी की गहराई काफी ज्यादा है और यहां पर पहले हादसे हो चुके हैं।

खबर के अनुसार इस स्थान पर उतरने के दौरान आदर्श भवर में फंसने के बाद लापता हो गया, जिससे उसके साथ पिकनिक मनाने आए युवक परेशान हो गए। इस बारे में अपनी कंपनी के साथ-साथ पुलिस को अवगत कराया गया। प्रथम दिवस सूर्य के सीमित प्रकाश की उपस्थिति में लापता युवक की खोज की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं आ सके। चुकी नदी का दायरा काफी विस्तृत है , इसलिए खोजबीन के काम में समस्याएं आनी स्वाभाविक है इसलिए छत्तीसगढ़ डिजास्टर रेस्पॉन्ड फोर्स को इस बारे में अवगत कराया गया। अपने संसाधन के साथ कंपनी ने मैनपॉवर को उतारा और खोजबीन का काम शुरू किया।

समाचार लिखे जाने तक नदी में लापता युवक की तलाश का काम पुलिस की निगरानी में जारी है।
उरगा टीआई युवराज तिवारी ने बताया कि चिचोली क्षेत्र में बहने वाली हसदेव नदी में एक स्थान पर मौजूद पिकनिक स्पॉट पर खतरे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अपने स्तर पर लोगों को लगातार सचेत किया है और वहां पर जाने से बचने की सलाह दी है। इसके बावजूद कुछ मामलों में पिकनिक मनाने के लिए आने वाला वर्ग चेतावनी की उपेक्षा करता है जिससे दुर्घटना हो जाती हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सिविक सेंटर क्षेत्र में नगर निगम ने हटाया बेजाकब्जा,काफी समय से आसपास के लोग कर रहे थे इस पर आपत्ति

Acn18.com/नगर निगम के द्वारा कोरबा क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण उन्मूलन विभाग...

More Articles Like This

- Advertisement -