acn18.com/ कोरबा (छत्तीसगढ़): जिले में आबकारी विभाग से जुड़े एक बड़े घोटाले का सामने आ रहा है, जिसमें ऑल सर्विस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर और एजेंटों ने बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी की। यह घोटाला शराब दुकानों के लिए सेल्समेन और सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के नाम पर किया गया।
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर और एजेंटों पर आरोप
सूत्रों के अनुसार, कंपनी के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर भरत राव और उनके सहयोगी एजेंट दिनेश यादव व जितेंद्र ने पिछले एक साल में सैकड़ों युवकों से मोटी रकम वसूली। सुपरवाइजर पद के लिए 2 से 3 लाख और सेल्समेन के लिए 90,000 से 1.2 लाख रुपए तक लिए गए।
एक पीड़ित युवक ने बताया कि उससे डीडी बनवाने के नाम पर 90,000 रुपए मांगे गए, जो उसने दिनेश यादव को दिए। लेकिन, इसके बावजूद उसे नौकरी नहीं मिली। युवक का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने पर भी उसे कोई रिसीविंग नहीं दी गई।
कंपनी की प्रतिक्रिया और कार्रवाई
घोटाले के उजागर होने पर भरत राव को पद से हटा दिया गया। कंपनी के नए डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ने कहा कि यह धोखाधड़ी उनके कार्यकाल से पहले की है। वहीं, आरोपित एजेंटों ने दावा किया है कि उनकी “ऊपर तक पहुंच” है और उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
जिला आबकारी अधिकारी, आशा सिंह ने कहा कि उनके पास अब तक इस मामले की लिखित शिकायत नहीं आई है।
यह घोटाला न केवल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है, बल्कि बेरोजगार युवाओं के भविष्य को भी ठेस पहुंचाता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।