spot_img

महतारी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने कराया प्रसव, कुछ घण्टे बाद नवजात ने दम तोड़ा, व्यवस्था पर उठे सवाल

Must Read

Acn18.comकोरबा/ छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। अजगर बाहर क्षेत्र की रहने वाली विशेष संरक्षित पहाड़ी कोरबा समुदाय की एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज कोरबा के लिए रेफर किया गया बताया जा रहा है,कि अजगर बहार के स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की व्यवस्था नहीं है इस कारण उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया। सरकार की 102 महतारी एक्सप्रेस के माध्यम से महिला को जिला मुख्यालय के अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की गई। रास्ते में ही महतारी एक्सप्रेस के ड्राइवर के द्वारा प्रसव संपन्न कराया गया। इसके कुछ देर के बाद ही नवजात की स्थिति बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया।

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि महतारी एक्सप्रेस 102 का संचालन करने वाली एजेंसी ने कई कारण से ऑक्सीजन की सुविधा नहीं दी है और वहां में पहले उपलब्ध कराए गए ईएमटी को हटा दिया है। ऐसी स्थिति में वाहन चालक स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में पूरी तरह से जानकारी नहीं होता और रास्ते में होने वाली परेशानियों को समझ नहीं पाता। इसके कारण आपात स्थिति में हालत बिगड़ जाते हैं और फिर इसकी बड़ी कीमत मरीज की मौत के रूप में चुकानी पड़ती है। इससे पहले भी कोरबा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर इस प्रकार के मामले आते रहे हैं और इसकी तीव्र आलोचना होती रही है। एक दिन पहले ही कोरबा जिले के करतला क्षेत्र में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के प्रसव के दौरान उसके सहित दो नवजात की मौत हो गई। इस मामले को लेकर भी जानकारी सामने आएगी संजीवनी 108 एंबुलेंस में ऑक्सीजन की सुविधा नहीं थी और महिला को इसकी आवश्यकता थी। एक तरफ स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए कई प्रकार के दावे सरकार की ओर से किया जा रहे हैं और इसके ठीक विपरीत जिस अंदाज में घटनाएं हो रही हैं वह बताती है कि खामियों को दूर करने के लिए बहुत सारे काम करने की जरूरत है ऐसा होने पर ही अप्रत्याशित हादसों को रोका जा सकेगा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -