spot_img

PM के दौरे से पहले चंडीगढ़ में धमाके:2 क्लबों के बाहर बम फेंके, CCTV में भागता दिखा युवक; एक क्लब में रैपर बादशाह पार्टनर

Must Read

Acn18.com/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 दिसंबर को चंडीगढ़ दौरे से पहले मंगलवार सुबह सेक्टर-26 स्थित सेविले बार एंड लाउंज व डि’ओरा क्लब के बाहर धमाके हुए। इससे क्लब के बाहर लगे शीशे टूट गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेविले बार एंड लाउंज क्लब के मालिकों में मशहूर रैपर बादशाह भी पार्टनर हैं।

- Advertisement -

सूचना पाकर SSP समेत पुलिस के अधिकारी पहुंचे। जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल से सैंपल लिए गए हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बम फेंकने वाले युवक बाइक पर आए थे।

वारदात में जो बम इस्तेमाल हुए हैं, उनमें कील और ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था। मौके पर इससे जुड़ी हुई चीजें भी बरामद हुई हैं। पुलिस मानकर चल रही है कि देसी बम (सुतली बम) फोड़े गए हैं। पुलिस एक्सटॉर्शन एंगल पर भी जांच कर रही है।

घटना का एक CCTV भी सामने आया है। सुबह 3.15 बजे एक युवक ने क्लब की तरफ बमनुमा चीज फेंकी। जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ। धुआं उठते ही युवक वहां से भाग गया।

DSP दिलबाग सिंह ने बताया कि सुबह 3.25 बजे हमें कंट्रोल रूम पर पर्सनल प्रॉब्लम की सूचना मिली थी। हमारे जांच अधिकारी मौके पर गए। SSP कंवरदीप कौर ने ऑपरेशन सेल, क्राइम ब्रांच, डिस्ट्रिक्ट सेल और अन्य थाना पुलिस को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

सिक्योरिटी गार्ड बोला- 2 युवक थे क्लब के सिक्योरिटी गार्ड पूर्ण सिंह ने बताया है कि आरोपी बाइक पर आए थे। एक युवक बाइक स्टार्ट कर खड़ा था, दूसरे युवक ने विस्फोटक फेंका। धमाके की आवाज सुनकर वह आया तो देखा कि शीशा टूटा हुआ था। वहां दूसरा सिक्योरिटी गार्ड नरेश भी खड़ा था। एक हमलावर नरेश से कह रहा था कि तू मेरा क्या कर लेगा। उनके मुंह को ढके हुए थे। इसके बाद बदमाश भाग गए।

चंडीगढ़ के जिस इलाके में धमाके हुए, वह पॉश एरिया है। इसके पास ही सब्जी मंडी लगती है। कई केंद्रीय संस्थान भी नजदीक में हैं । पुलिस लाइन और सेक्टर-26 का थाना भी पड़ता है

दोनों क्लबों के बीच 30 मीटर की दूरी नकाबपोश आरोपी सेक्टर-26 थाने के आगे से होकर आए थे। आरोपियों ने स्लिप रोड पर बाइक खड़ी की। पहले उन्होंने सेविले बार एंड लाउंज के बाहर देसी बम फेंका। इसके बाद वे डि’ओरा क्लब के बाहर बम फेंकने पहुंचे। इन दोनों क्लबों के बीच करीब 30 मीटर की दूरी है।

चंडीगढ़ में क्लबों के बाहर जिस समय धमाके हुए, उस समय क्लब बंद थे। इस कारण धमाकों से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इससे आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों ने दहशत फैलाने का प्रयास किया था। मौके पर केवल सिक्योरिटी गार्ड था। उसने ही पुलिस को सूचना दी थी।

जल्द पहुंचेगी PM की सुरक्षा टीम 3 दिसंबर को ही चंडीगढ़ में PM नरेंद्र मोदी के आने का प्रोग्राम है। इसके चलते पुलिस अलर्ट मोड पर है। हालांकि, इस घटना ने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक-दो दिन में PM की सुरक्षा टीम भी चंडीगढ़ आने वाली है।

गैंगस्टरों के एंगल पर भी जांच कर रही पुलिस शहर में क्लब संचालकों को कई बार रंगदारी की कॉल आ चुकी है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं रंगदारी को लेकर तो अटैक नहीं किया गया, या इसमें किसी गैंगस्टर का हाथ तो नहीं है। हालांकि, अभी तक सोशल मीडिया पर किसी गैंगस्टर से अटैक की जिम्मेदारी नहीं ली है।

रिटायर्ड प्रिंसिपल के घर पर हमला हो चुका करीब 2 महीने पहले चंडीगढ़ के सेक्टर-10 के पॉश एरिया में रिटायर्ड प्रिंसिपल के घर पर ग्रेनेड अटैक हुआ था। इससे घर में 7 से 8 इंच का गड्‌ढा पड़ गया था। खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। 3 हमलावर ऑटो से आए थे और वारदात के बाद उसी ऑटो से भाग गए।

इसकी जांच के लिए लोकल पुलिस के अलावा बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम भी पहुंची थी। इसके बाद 2 संदिग्ध युवकों की तस्वीर सामने आई थी। पुलिस ने इसकी जांच टेरर और गैंगस्टर एंगल पर की थी।

घटना सेक्टर-10 के मकान नंबर 575 में हुई। यह घर रिटायर्ड प्रिंसिपल भूपेश मल्होत्रा का है। घटना के समय परिवार घर में बरामदे में बैठा हुआ था।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -