Acn18.com/कूडो खेल प्रतियोगिता में एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर कोरबा के खिलाड़ी अपना जौर दिखाने को तैयार है। गुजरात के सूरत में आयोजित पांच दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने 28 सदस्यीय खिलाड़ियों का दल कोरबा रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ। बच्चों को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षणकर्ताओं को पूरा भरोसा है,कि हर बार की तरफ इस बार भी कोरबा के खिलाफ सफलता के झंडे गाड़ेंगे।
कूडो खेल में कोरबा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन साल दर साल निखरता जा रहा है। बेहतर प्रशिक्षण मिलने से इस प्रतियोगिता में कोरबा के खिलाड़ी राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कोरबा का नाम रौशन कर रहे है। एक बार फिर से कोरबा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर कोरबा नाम रौशन करने की ठानी है। गुजरात के सूरत में आयोजित पांच दिवसीय नेशनल कूडो खेल प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाने के लिए 28 सदस्यीय खिलाड़ियों का दल कोरबा से सूरत के लिए रवाना हो गया है। रेलवे स्टेशन कोरबा से सभी खिलाड़ी रवाना हुए। इस दौरान मौके पर खिलाड़ियों के परिजन और उनके प्रशिक्षण मौजूद रहे जिन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दी।
कूडो खेल प्रतियोगिता में कोरबा के खिलाड़ियों ने कभी नीराश नहीं है। प्रशिक्षकों के प्रयास व खिलाड़ियों का दृढ़ निश्चय ही है,जो आज यहां के खिलाड़ी पूरे देश में छाए हुए है। इस बार भी उम्मीद है,कि कोरबा के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर कोरबा का परचम लहराएंगे।