मारपीट के एक मामले में गंभीर रूप से घायल विकलांग युवक को मेडिकल कॉलेज भेजा गया । डॉक्टर ने मेमो में घायल होने का कारण एक्सीडेंट लिख दिया। इस लापरवाही का खामियाजा घायल युवक और उसके परिवार को भुगतना पड़ रहा है
हुआ यूं की आईटीआई रामपुर निवासी अनिल चौधरी का पड़ोसी युवक से घर पर झालर लगाने के नाम पर विवाद हो गया। युवक ने अनिल चौधरी पर लाठी से प्रहार कर दिया। विकलांग अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया उसके सिर और हाथ पर काफी चोट आई ।
अनिल चौधरी को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां मौजूद चिकित्सक और अन्य स्टाफ ने मारपीट किए जाने के कारण घायल होना बताए जाने के बाद भी पुलिस को भेजे गए मेमो में एक्सीडेंट लिख दिया।
अब गंभीर रूप से घायल अनिल चौधरी का परिवार जिला अस्पताल के चक्कर लगा रहा है ताकि मेमो में सुधार कर एक्सीडेंट होना नहीं बल्कि मारपीट से घायल होना लिखा जाए।
जब तक मेमो में सुधार नहीं होगा सिविल लाइन पुलिस मारपीट का मुकदमा दर्ज नहीं करेगी।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी इस तरह की लापरवाही सामने आई है ।मेडिकल कॉलेज के लोगों की नादानी के कारण लोगों को बेवजह हलकान होना पड़ता है