spot_img

जुपिटर चालक गांजा सप्लाई करते गिरफ्तार

Must Read

धमतरी। जुपिटर चालक गांजा सप्लाई करते गिरफ्तार हुआ है। जानकारी के मुताबिक वाहन चेकिंग एवं मोटर व्हीकल एक्ट के कार्यवाही के दौरान मथुराडीह मोंड भोयना के पास नगरी रोड की ओर से एक नीला रंग का जुपिटर स्कूटी कमांक UP 63 AZ 5573 आया जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम रविशंकर विंद पिता कन्हैया विंद उम्र 26 साल साकिन सेमरी थाना विध्यांचल जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया। संदेह के आधार पर जुपिटर स्कूटी कमांक UP 63 AZ 5573 का तालाशी लेने पर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 04 पैकेट में कुल 9.592 किलो ग्राम कीमती करीबन 143880/- रूपये, मिला तथा व्यक्ति का तलाशी लने पर 01 नग एण्ड्राइड मोबाईल, नगदी रकम 1800/- रूपये मिला। विधिवत् कार्यवाही पश्चात थाना अर्जुनी जिला धमतरी के अपराध कमांक 280/2024 धारा 20 B(I), B (II) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

- Advertisement -

उक्त आरोपी को पकड़ने मे सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, प्र.आर. लोकेश नेताम, आर. योगेश नाग, मुकेश मिश्रा, दीपक साहू, कृष्ण कन्हैया पाटिल, आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, विकास द्विवेदी, फनेश साहू, कमल जोशी, धीरज डडसेना, योगेश ध्रुव, देवेन्द्र साहू, मनोज साहू, गोपाल चन्द्राकर, किशोर देशमुख, थाना अर्जुनी से सउनि अजय बनारसी, प्रआर. विजय बैरागी आर. मनोज साहू, तेजराम साहू की सराहनीय भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी का नाम रविशंकर विंद पिता कन्हैया विंद उम्र 26 साल साकिन सेमरी थाना विध्यांचल जिला मिर्जापुर (उ.प्र.)

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

संसद का शीतकालीन सत्र आज से:अडाणी-मणिपुर मुद्दे पर हंगामा संभव, वक्फ समेत 16 विधेयक लिस्ट में

acn18.com/  18वीं लोकसभा का तीसरा सत्र (शीतकालीन सत्र) सोमवार से शुरू होगा। जो 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान...

More Articles Like This

- Advertisement -