Acn18.com/कोरबा शहर में संचालित हो रही दुकानों में मिलावट और गुणवत्ताहीन सामग्री धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। अपनी निजी स्वार्थों की सिद्धी के लिए संचालक आम जनता की जान से खिलवाड़ करने में लगे हुए है। जियो मार्ट सहित अन्य दुकानों में इस तरह का काम बिना किसी डर के किया जा रहा है। इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब खाद्य और औषणी प्रशासन विभाग ने दुकान में छापा मारा और खाद्य सामग्रियों के नमुने इकट्ठा कर उसकी जांच कराई गई,जो फेल हो गए,जिसके बाद विभाग दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है,कि दुकान का ऑर्गेनिक बेसन सहित अन्य सामानों के नमुने फेल हुआ है। इतना ही नहीं पर्यटन स्थल कॉफी पॉईंट में भी बिना लाईसेंस के कैफे चल रहा था।
त्यौहारी सीजन में खाद्य व औषधी प्रशासन विभाग सक्रिय,लगातार चल रही छापमार कार्रवाई,जियो मार्ट से जप्त बेसन का नमूना फेल,होगी कड़ी कार्रवाई
More Articles Like This
- Advertisement -