कोरबा:-एसईसीएल के गेवरा खदान में ठेका कंपनी रुंगटा के लिए काम करने वाले कर्मचारियों पर हड़ताली कर्मचारियों ने मारपीट गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप लगाया है इस संबंध में दीपका थाने में एक शिकायत की है पुलिस से केस दर्ज कर जांच की मांग की है ।
बताया गया है कि एसईसीएल की गेवरा खदान में रुंगटा कंपनी कार्य करती है 19 सितंबर को ठेका कंपनी में काम करने वाले मजदूरों की समस्या को लेकर त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन किया गया था इसमें रुंगटा कंपनी के जीएम भी उपस्थित थे कंपनी ने पांच दिन में मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था लेकिन मांग को पूरा नहीं हुआ तब मजदूरों ने एक अक्टूबर को गेवरा में फिर आंदोलन शुरू किया ।
इस दौरान रुंगटा के कर्मचारी तथा बाहर से बुलाये गुंडों ने मजदूरों से गाली-गलौज कर मारपीट किया जिसके बात मजदूरों से दीपका थाने में शिकायत की है, शिकायत में नोबित साहू उर्फ लाला साहू,सुरेश पटेल छोटेलाल मारवा,नारायण दास अन्य 15 लोगों नाम दिया गया है, रुंगटा प्रबंधन गेवरा खदान क्षेत्र में भय व आतंक का मौहाल बना के रखा है, SECL प्रबंधन और जिला प्रशासन को इस वोर ध्यान देते हुए ठोस कार्यवाही किया जाना चाहिए, तथा कर्मचारियों को भयमुक्त वातावरण दिया जाना चाहिए ताकी लोग और अधिक मेहनत से देश की उन्नति में सहयोग कर सके ।