हसदेव मिलिट्री PSYICAL ACADMY विगत तीन सालो से संचालित आर्मी रिटायर उत्तम कुमार और रितेश राय सेना से रिटायर आने के बाद दर्री एरिया मे सेना द्वारा प्राप्त स्किलऔर अनुशासन को यहाँ समाज सेवा भाव ,जो सैनिक दायित्व सर्वोपरि होता है उसी को आगे आते हुए दर्री एरिया मे नशा मुक्ति से दूर करने के उद्देश्य से शारीरिक और मानसिक विकास करते हुए युवाओं को सेना, पैरा मिलिट्री, CG पुलिस बल, नगर सेना, मे भर्ती एवं खेल मे (खुद का पसीना , खुद का भरोसा
मोटो के साथ TRAING देते आये है दर्री मे इन 03सालो मे टीम के कैंडिडेटड्ट ने खेल मे नेशनल, स्टेट, NCC,आर्मी, BSF, CISF, मे सेलेक्ट होकर अपने शहर का नाम रोशन कियाबच्चों ने बताया की जो TRAING है पूर्णतः निःशुल्क दिया जाता है साथ ही इनको फल फ्रूट्स, DIET, योगा, मैडिटेशन, EXCERCISE, सेल्फ डिफेन्स, COMPITION बुक सभी सुविधाएं भी दी जाती है जिसमे एक्सपर्ट ट्रेनर द्वारा भी योगा (पतंजलि आचार्य ),दंड, DIETICIAN TIKANDO, जनभागीदारी का सहयोग मिलने लगा है जिसे बच्चों का भविस्य नशा मुक्त होकर भर्ती होकर देश और समाज को आगे ले जाये अभी तक 300 से 400 बच्चों को दर्री मे TRAING दिया जा चूका है जिसमे युवती की संख्या 100 पार हुई और उनकी भागीदारी वर्तमान मे युवको से बढ़ी है ट्रेनर ने बताया युवको के मुकाबले उनका परफॉर्मेंस और जज्बा ज़्यदा अच्छा है जो यहाँ के माहौल के लिए अच्छी खबर है जो शारीरिक विकास मे उनका आगे आना ये टीम का बहुत बड़ा योगदान टीम ने नया माहौल लाया है साथ ही पर्यावरण और कारगिल दिवस,ब्लड डोनेट भी पूर्व सैनिक सेवा संघ कोरबा के साथ मिलकर ACADMY ने हमेसा नया सन्देश दिया है जिसके देश और समाज भावना नयी यूथ के प्रेरणा का सन्देश देते आये है
सेना, पैरा मिलिट्री, CG पुलिस बल, नगर सेना, मे जाने की मजबूत इरादे रखने वाले युवा और युवतियों को रिटायर्ड फौजी दे रहे निशुल्क प्रशिक्षण.
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -