spot_img

हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में राजभाषा काव्य समारोह सम्पन्न

Must Read

Acn18.com/हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में उद्गार काव्य समिति पावर्सिटी जमनीपाली द्वारा सीएसईबी रोड स्थित सतनाम भवन में राजभाषा काव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखर वक्ता, विचारक, चिंतक प्रोफेसर डॉ प्यारेलाल आदिले उपस्थित रहे, साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में एनटीपीसी के राजभाषा समन्यवक अधिकारी पवन कुमार मिश्रा व वरिष्ठ गजलकार कीर्तिभूषण अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्गार काव्य समिति व साहित्य भवन समिति के संरक्षक, वरिष्ट गजलकार जनाब युनूष दानियाल पुरी ने की। मंच पर साहित्य भवन समिति कोरबा के संरक्षक मुकेश चतुर्वेदी, अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल व सचिव डॉ के के चंद्रा के साथ साथ उद्गार काव्य समिति से एम आर राव व इकबाल अंजान विराजमान रहे। सुमुधर कंठ के धनी गीतकार कविता जैन की सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। स्वागत सत्कार के उपरांत मंचासीन अतिथियों को पुष्पहार, पुष्पगुच्छ व साल श्रीफल भेंट कर सादर सम्मानित किया गया। आयोजक समिति द्वारा, मुख्य अथिति डॉ प्यारेलाल आदिले को, डॉ केके चंद्रा द्वारा लिखित अभिंनंदन दोहे सम्मान भेंट किया गया। डॉ आदिले ने हिंदी, साहित्य व समाज के परिपेक्ष्य अपने सारगर्भित उद्बोधन प्रस्तुत कर स्रोताओं का मन जीत लिया। एनटीपीसी के राजभाषा अधिकारी पवन कुमार मिश्रा ने भी अपने उद्बोधन में भाषा व समाज के विभिन्न पहलुओं को उद्धृत। विशिष्ट अतिथि कीर्तिभूषण अग्रवाल ने हिंदी व समाज की वस्तुस्थिति बताते हुए शानदार ग़ज़ल और नज्म प्रस्तुत कर सबको चिंतन करने के लिये विवश कर दिया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उद्गार काव्य समिति के कवियों के साथ साथ रजगामार, बाल्को व कोरबा से पधारें कवियों ने शानदार काव्य पाठ किया। काव्य समारोह में लगभग सभी रसों की झलकी व कई विषयों का समन्वयन दिखा। गीत, कविता, गजल, नज्म आदि में भाषा, शिक्षा, समाज, देश-परिवेश, पर्व-त्यौहार, गांव-शहर, हास्य, व्यंग्य व अन्य चिंतन शील विषयों से सुसज्जित काव्यों की झड़ी में स्रोतागण, कविगण व अतिथिगण तर बतर नजर आये। युनूष दानियाल पुरी, दिलीप अग्रवाल”नेता” मुकेश चतुर्वेदी, डॉ के के चंद्रा, एम आर राव, इकबाल अंजान, एस के तिवारी, आर एल पात्रे, गीता साहू, कविता जैन,किरण सोनी,मंजुला श्रीवास्तव, पूजा तिवारी, फिरोजा खान, रशीदा बानो, निर्मला ब्राम्हणी, अनुसुइया श्रीवास, बलराम राठौर, राधेश्याम साहू, रामकृष्ण कुमार साहू, मनीष मोहतरम, अजय शर्मा, नवल कुमार जोशी, जगदीश श्रीवास, डिकेश्वर साहू, जीतेन्द्र वर्मा “खैरझिटिया” आदि कवियों ने मनभावन काव्य पाठ किया। कार्यक्रम दो चरणो में सम्पन्न हुआ। प्रथम सत्र में स्वागत सत्कार,उद्बोधन व सम्मान किया गया। तथा द्वितीय सत्र में काव्य पाठ उपरांत रात्रिकालीन भोजन गृहण किया गया। कविता जैन व जीतेन्द्र वर्मा”खैरझिटिया” ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। आभार उद्गार काव्य समिति के कोष प्रभारी एस के तिवारी ने ज्ञापित किया।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सप्त सुरम ट्रस्ट द्वारा सोलो डांस और सिंगिंग कांटेस्ट का आयोजन

Acn18. Com.बिलासपुर मे सप्तसूरम ट्रस्ट सोलो डांस और कराओके सिंगिंग कांटेस्ट का अयोजन करने जा रहा है जिसका आडिशन...

More Articles Like This

- Advertisement -