spot_img

सुलभ शौचालय के कर्मचारी की हत्या, सर पर गहरे चोट के निशान, फोरेंसिक एक्सपर्ट पहुंचे घटनास्थल

Must Read

कोरबा के एक सुलभ शौचालय में नौकरी करने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई प्रमोद सिंह नामक मृतक के सिर पर चोट के गहरे निशान दिखाने के कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी किसी ने हत्या कर दि है। फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी एकत्रित की

- Advertisement -

कोरबा के हृदय स्थल ट्रांसपोर्ट नगर में निर्मित स्टेडियम की बाउंड्री से सटकर बने सुलभ शौचालय के एक कर्मचारी प्रमोद सिंह की संदिग्ध मौत हो गई। 50 वर्षीय प्रमोद के सर पर गहरी चोट के निशान है। मौत की सूचना मिलने पर पुलिस टीम फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंची और मुआयना किया।

पता चला है कि मृतक प्रमोद सिंह बिहार के वैशाली जिले के मूल निवासी थे जो पिछले कई वर्षों से कोरबा में रहकर सुलभ शौचालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे गत मार्च में होली मनाने गांव गए प्रमोद सिंह 15 दिन पूर्व ही कोरबा वापस लौटे थे और ट्रांसपोर्ट नगर सुलभ शौचालय को अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनके विषय में पता चला है कि वे ट्रांसपोर्ट नगर में ही अकेले रहा करते थे उनके तीन बच्चे हैं जिनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है पूरा परिवार बिहार में ही रहता है

मृतक प्रमोद सिंह के परिचित और सुलभ शौचालय में सेवारत लोगों ने बताया कि प्रमोद सिंह मृदुभाषी व्यक्ति थे उनका किसी से कभी विवाद होता ही नहीं था इसलिए लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर प्रमोद पर जानलेवा हमला किया तो किसने

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी

रायपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह ने आज विधानसभा के उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी है।...

More Articles Like This

- Advertisement -