गुजरात में पिछले 3-4 दिनों से तेज बारिश का दौर चल रहा है। इससे वडोदरा, सूरत, भरूच और आणंद समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यहां बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 8 लोगों की मौत हुई है।
इन जिलों के निचले इलाकों से 826 लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करना पड़ा है। कई जगहों पर स्कूलों-कॉलेजों की भी छुट्टी कर दी गई है। NDRF और SDRF की टीमें भी तैनात की गई हैं। ट्रेन सर्विसेस भी बाधित हुई हैं।
उधर, नेपाल से छोड़े जा रहे पानी के कारण उत्तर प्रदेश में राप्ती नदी उफान पर है। इससे गोरखपुर के 50 गांव में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। यहां भी NDRF और SDRF को तैनात किया गया है।
इसके अलावा बुधवार को तेज बारिश के कारण मध्य प्रदेश के तीन जिलों (सागर, टीकमगढ़ और बीना) में भी बाढ़ जैसे हालात हैं। यहां आज भी तेज बारिश का अलर्ट है।
मौसम विभाग ने आज गुरुवार 25 जुलाई को मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही कहा है कि आज कुल 16 राज्यों में बारिश और बिजली गिरने का अनुमान है।