Acn18.comरायपुर/ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सनातन धर्मावलंबियों के प्रमुख त्योहारों में विशेष महत्व रखता है, छत्तीसगढ़ में इस दिन को शुष्क दिवस घोषित करते हुए प्रदेश में मांस मदिरा दुकानों को बंद कराने की मांग सर्व यादव समाज के द्वारा किया गया है, यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने बताया कि इस वर्ष दिनांक 26अगस्त 2024 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जावेगा , जिसे देश के सभी राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, पूजा अर्चना, भजन कीर्तन, शोभा यात्रा सहित दही हांडी प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर भक्ति मय वातावरण में मनाया जाता है, विगत वर्षों में सर्व यादव समाज के छत्तीसगढ़ के आग्रह पर पूर्वर्ती सरकार द्वारा इस दिन को प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित करते हुए मांस मदिरा दुकानों को बंद कराने का सराहनीय पहल किया गया था, उन्होंने बताया कि इस वर्ष 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित कर मांस-मदिरा दुकान बंद किया जाना चाहिए, इस संबंध मे सर्व यादव समाज द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है, आशा है मुख्यमंत्री जी द्वारा पहल करते हुए शुष्क दिवस घोषित करने संबंधी आदेश जारी कराया जावेगा,
श्री कृष्ण जन्माष्टमी को प्रदेश में मांस मदिरा दुकान बंद कराने की मांग
More Articles Like This
- Advertisement -