spot_img

मां-बेटी के सिर से गुजरा 10 चक्का ट्रक:दोनों की मौके पर मौत, 2 महीने पहले हुई थी शादी, भीड़ ने किया चक्काजाम

Must Read

रायपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटी और पिता को टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिता की जान बच गई है। बताया जा रहा है कि 10 चक्का मां-बेटी के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे दोनों का सिर चकनाचूर हो गया है। हादसे के बाद भीड़ ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -

आरंग पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि चपरीद गांव के पास एक रोड एक्सीडेंट हुआ है। बाइक पिता महेश कुमार साहू चला रहा था। पीछे में उसकी पत्नी उत्तरा बाई साहू (50) और बेटी आरती साहू (27) सवार थी। वे अपने गांव से आरंग की तरफ जा रहे थे।

ट्रक तेज रफ्तार में था। उसने बाइक को पीछे से टक्कर मारी।
ट्रक तेज रफ्तार में था। उसने बाइक को पीछे से टक्कर मारी।

तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

खाली ट्रक को तेज रफ्तार में ड्राइवर मनोज यादव चला रहा था, जो समोदा की तरफ से आ रहा था। वह चपरीद गांव के पास बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर होते ही महेश उछलकर सड़क किनारे जा गिरा। वहीं उसकी पत्नी उतरा और बेटी आरती ट्रक के पहिए के नीचे आ गए।

हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क में चक्का जाम कर दिया।
हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क में चक्का जाम कर दिया।

लोगों ने किया चक्काजाम

इस दौरान आसपास से गुजर रहे लोगों ने ट्रक को घेरकर रोक लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हादसे से गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया। हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हादसे के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
हादसे के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

बेटी की हुई थी 2 महीने पहले शादी

बताया जा रहा है कि इस मामले में आरती साहू की 2 महीने पहले ही शादी हुई थी। वह अपने परिवार से मिलने मायके आई थी। बाइक में वह अपने माता-पिता के साथ बैठकर किसी काम से आरंग जा रही थी। परिवार खेती किसानी का काम करता है।

आरोपी ट्रक ड्राइवर मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी ट्रक ड्राइवर मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

CSP ने कहा- सख्त एक्शन होगा

मामले को लेकर माना थाना CSP लंबोदर पटेल ने कहा कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। शुरुआती जांच पड़ताल में ट्रक ड्राइवर का तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाना सामने आया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस अब आरोपी के खिलाफ आगे सख्त कार्रवाई कर रही है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

IAS Transfer News: बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया है, जिसमें कई जिलों के कलेक्टर बदले गए...

More Articles Like This

- Advertisement -