acn18.com सरगुजा / सरगुजा जिले में पिछले दिनों पड़ी भीषण से छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाने वाला मैनपाट भी अछूता नहीं रहा। यहां का तापमान 40 डिग्री तक चढ़ा, लेकिन मानसून की पहली बारिश के साथ ही इसकी मनमोहक सुंदरता निखरकर सामने आ गई है। तापमान भी 30 डिग्री पर लुढ़ककर आ गया है। शुक्रवार को यहां का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री दर्ज किया गया। बीते दो दिनों से पूरे दिन बादल छा रहे हैं और रिमझिम बारिश हो रही है। बादल जमीन पर उतर आए हैं। हरे जंगलों के बीच सफेद बादल दूर से ऐसे नजर आ रहे मानो जमीन पर सफेद बर्फ जम गई है।
दो दिन में 70 मिमी हो चुकी है बारिश
मानसून की सक्रियता से अंबिकापुर सहित पूरे संभाग में बारिश हो रही है। दो दिनों के भीतर मैनपाट में करीब 70 मिमी बारिश दर्ज की गई। शनिवार को भी दोपहर बाद यहां रिमझिम बारिश हो रही थी।
समुद्र तल से 1152 मीटर पर है मैनपाट
मैनपाट की ऊंचाई समुद्र तल से 1152 मीटर है। ऊंचाई पर होने से यहां मैदानी इलाकों की तुलना में तापमान 3 से 4 डिग्री कम रहता है। बारिश के सीजन में यहां का मौसम बहुत अच्छा रहता है।