spot_img

सीएम साय कर रहे नक्सल विरोधी अभियान तथा विकास कार्यों की समीक्षा…

Must Read

सर्किट हाउस में चल रही यूनिफाइड कमांड की बैठक

- Advertisement -

रायपुर। रायपुर के सर्किट हाउस में सरकार की एक बड़ी बैठक चल रही है। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की अध्‍यक्षता में चल रही इस बैठक में राज्‍य सरकार के आला पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ ही केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के अधिकारी शामिल है। बैठक में नक्सल विरोधी अभियान तथा विकास कार्यों की समीक्षा हो रही है।

बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज कुमार पिंगुआ सहित केंद्र एवं राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, भारतीय वायुसेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं।

राज्य में नक्‍सलवाद के खिलाफ चल रही जंग की दृष्टि से यूनिफाइड कमांड की बैठक को बेहद महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में नक्‍सल मोर्चे पर सरकार और आक्रामक होने सहित प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। नक्‍सल विरोधी अभि‍यान और प्रभावित क्षेत्रों में विकास को गति देने के लिए गठित यह कमांड मुख्‍यमंत्री की अध्‍यक्षता में काम करता है।

उल्‍लेखनीय है कि बस्‍तर में नक्‍सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक के बाद बड़ी सफलता मिल रही है। मुठभेड़ में लगातार नक्‍सली मारे जा रहे हैं। 5 महीने में नक्‍सल मार्चों पर पुलिस को मिली सफलता बताई है। सीएम ने बताया कि 5 महीने में सुरक्षाबलों ने 120 नक्‍सलियों को ढेर कर दिया है। 153 गिरफ्तार किए गए हैं,जबकि 375 ने आत्‍म सम्‍पर्ण किया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

हिंदू हिंसक है- बयान पर जलाया राहुल गांधी का पुतला.भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर प्रदर्शन किया.देखिए वीडियो…

ACN18.COM कोरबा / संसद के शुरुआती सत्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा दिए गए उसे बयान पर...

More Articles Like This

- Advertisement -