Acn18.com/कोरबा में एसईसीएल प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच तकरार जारी है। इस बार मुद्दा कोल कर्मियों के संडे ड्युटी और ओव्हरटाईम में कटौती का है,जिसे लेकर श्रमिक संगठन प्रबंधन से काफी नाराज है। श्रमिक नेताओं का कहना है,कि विभाग के कुछ अधिकारी अपने व्यक्तिगत लाभ और निजी स्वार्थ के लिए चुनिंदा कर्मचारियों को दोनों का लाभ पहुंचा रहे हैं,जो नियमित रुप से काम करते ही नहीं है। इस संबंध में बिलासपुर में बैठक का आयोजन भी किया गया था और मुद्दा भी उठाया गया था,बावजूद इसके यह समस्या गहराते जा रही है। श्रमिक संगठनों का कहना है,कि प्रबंधन के कुछ अधिकारियों के कारण सभी अधिकारी बदनाम हो रहे।
एसईसीएल में गहराता जा रहा है संडे ड्युटी और ओव्हर टाईम का विवाद,प्रबंधन के कुछ अधिकारी निशाने पर,श्रमिक नेताओं में देखी जा रही नाराजगी
More Articles Like This
- Advertisement -