acn18.comकोरबा / कहा जाता है की माता-पिता के पैरों में स्वर्ग होता है और इसी सिद्धांत पर चलते हुए संताने उनकी सेवा करने को लेकर काफी गंभीरता दिखाते हैं। इसके बिलकुल विपरीत कोरबा नगर के पटेलपारा में पिता के द्वारा पानी मांगे जाने को लेकर उसका बड़ा पुत्र इस कदर नाराज हो गया कि उसने बजनी चीज से उसे पर हमला कर दिया और जान ले ली। आरोपी ने परिवार के अन्य लोगों को इस बारे में गलत जानकारी दी। पीड़ित को अस्पताल ले जाने पर वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आरोपी पुत्र
कलयुग को लेकर काफी समय पहले मनीषियों और भविष्यवक्ताओं के द्वारा इस तरह की घोषणाएं की जा चुकी है कि इस समय कई प्रकार के परिवर्तन देखने को मिलेंगे जो लोगों को हैरान करेंगे और चौकाएंगे भी। घटनाएं कुछ ऐसी होंगी कि लोग उन पर बहुत जल्द विश्वास भी नहीं कर सकेंगे की- क्या ऐसा भी हो सकता है। अपने से बढ़ो के सम्मान में कमी से लेकर सामाजिक स्तर पर अप्रत्याशित घटनाएं होंगी और रिश्तो को कलंकित करने वाले कारनामे भी। वर्तमान में यह सब जमीन पर सच होते नजर आ रहा है। कोरबा के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक एक में शामिल पटेलपारा मैं एक ऐसे ही घटना हुई, जिसने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया। यहां पर आकाश दास नामक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता असीम दास की घर पर ही हत्या कर दी। मामला सिर्फ इतना था कि पिता ने पानी मांगा था और उसका ऐसा कहना पुत्र को काफी गलत लगा। मौके पर ही रखे वजनी सामान से आकाश ने पिता पर हमला कर दिया जिससे वह बेहोश हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अपनी गंदी करतूत को छिपाने के लिए आरोपी ने अपने रिश्तेदारों को गलत जानकारी दी और उन्हें बताया कि पिता अचानक बेहोश होकर गिर पड़े हैं और उन्हें अस्पताल पहुंचाना है।
मृतक पिता
किसी तरह असीम दास को कोरबा के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भिजवाने की व्यवस्था की गई जहां पर डॉक्टर के द्वारा परीक्षण के बाद उसे मृत् घोषित कर दिया गया। परिवार के सदस्य ने बताया कि उसे समय वह जान सके की मामला हत्या का है क्योंकि मृत चाचा के मुंह से खून निकल रहा था और चोट के निशान भी थे।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस के पास पहुंची जिस पर संज्ञान लिया गया। एडिशनल एसपी नेहा वर्मा ने बताया कि मामला हत्या का है। इसके पीछे सबसे मुख्य वजह पानी मांगने की थी जिसे लेकर आरोपी ने पिता की जान ले ली। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने पिता की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेस् करने के साथ अगली कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में कोर्ट चाहे जो सजा आरती को दे लेकिन वह अपने समाज और आसपास के लोगों की नजरों से सदा के लिए गिर गया है।