spot_img

बछिया की जान लेने चालक ने चढ़ा दी कार.पास बैठी गायों ने घेरा कार को.देखिए वीडियो…

Must Read

acn18.com बिलासपुर / संपूर्ण मानवता के लिए गोवंश का योगदान लगातार सुनिश्चित हो रहा है। इसके उल्टे गोवंश के प्रति घिनोनी मानसिकता रखने वाले लोगों की संख्या भी काफी है। बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र में पिछली रात को एक ऐसी ही घटना हुई जिसमें निर्दयी कार चालक ने सड़क से गुजरते हुए जानबूझकर एक बछिया को कुचल डाला और भाग खड़ा हुआ। इससे पहले वह गायों के आक्रोश से घिरता हुआ भी नजर आया, जो अपनी संतति को प्राणहीन होते देख व्याकुल थी। सीसीटीवी कैमरा में यह तस्वीर कैद होने के बाद आरोपी चालक की तलाश पुलिस कर रही है।

- Advertisement -

देखिए वीडियो……

धार्मिक और वैज्ञानिक कारणों से गोवंश की महत्ता आदिकाल से समाज मे रही है, और अभी भी है। मानव जाति पर गौवंश के बड़े उपकार है। इन सबके बावजूद कई क्षेत्रों में गौवंश खतरे में है । घृणित मानसिकता रखने वाले कलंकित कथित इंसानों मौका मिलने पर घटियापन का प्रदर्शन गौवंश पर अत्याचार करते हुए दिखा देते है कि उनका पापी मन और पाषाण हृदय कुछ भी करने की आज्ञा दे देता है। इन सबके मौजूद यहां वहां दिल दहला देने वाली घटनाएं हो रही है। छत्तीसगढ़ में गौ वंश की तस्करी और अत्याचार रोकने के लिए विशेष रूप से गौ रक्षा अधिनियम बना हुआ है और नापाक हरकत करने वालों के खिलाफ कानून सख्त किए गए हैं। इनकी परवाह किये बिना बिलासपुर में पिछले रात तार बहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक घटना हुई जिसमें कार चालक ने जानबूझकर रास्ते पर एक बछिया को कुचल दिया। सीसीटीवी कैमरे में यह तस्वीर कैद हुई है जिसमें साफ देखा जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद चालक ने वाहन को रिवर्स कर फिर से बछिया पर चढ़ा दिया। संतान पर संकट आये तो किसी भी मां का द्रवित होना स्वाभाविक है। फिर गाय तो माता का ही स्वरूप है। आंखों के सामने अपनी प्रिय बछिया की जान पर संकट के बादल छाए तो गायों का समूह दौड़ पड़ा, जान बचाने को। उन्होंने दिखाया कि संतति के प्रति मां कितनी संवेदनशील होती है। इस दौरान आसपास में मौजूद गायों ने कार को घेरने की कोशिश की। फिर भी किसी तरह चालक यहां से भाग खड़ा हुआ। लेकिन उसकी पूरी करतूत आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। यह पूरे फुटेज पुलिस के पास भी पहुंच गए हैं। गौ सेवा संगठन के द्वारा इस मामले को लेकर आक्रोश जताते हुए कर चालक की तलाश करने के साथ उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है। छत्तीसगढ़ की विष्णु देव की सरकार विकास के साथ-साथ कला संस्कृति और प्राचीन सभ्यता का पोषण करने को लेकर प्रतिबद्ध है और अनेक अवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा इस बात को जोर देकर कहा गया है। जरूरी हो जाता है कि गोवंश की सरेआम हत्या करने वालों की धर पकड़ करने के साथ उन्हें कुछ ऐसा संपर्क सीखने की व्यवस्था हो ताकि भविष्य में कोई भी दुराग्रही ऐसी हरकत करने के बारे में कल्पना भी ना कर सके।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -