acn18.com वडोदरा । गुजरात के वडोदरा के मांजलपुर इलाके का एक CCTV फुटेज जमकर वायरल हो रही है। फुटेज में दिख रहा है कि एक स्कूल वैन में कुछ छात्र-छात्राएं सवार है। इसमें से अचानक 2 छात्राएं स्कूल वैन के पीछे के दरवाजे से सड़क पर गिर जाती हैं। गनीमत रही कि तेज गति से जा रही वैन के पीछे की तरफ से कोई कार या दूसरा वाहन नहीं आ रहा था, वरना स्कूल वैन से गिरने वाली दोनों छात्राओं के साथ बड़ा हादसा हो सकता था।
स्पीड से दौड़ रही स्कूल वैन का दरवाजा अचानक खुलने से छात्राओं के गिरने का ये वीडियो वडोदरा के मांजलपुर स्थित तुलसी श्याम सोसायटी के पास का बताया जा रहा है। ये वीडियो 19 जून का है। जिस तरह से छात्राएं स्कूल वैन से अचानक सड़क पर गिरती हैं, उसे देखकर स्कूल वैन में स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।