Acn18.com/एसईसीएल में रिटायर हुए कर्मचारियों को एरियर्स का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर श्रमिक संगठन और प्रबंधन आमने सामने हो गया है,और जल्द ही प्रबंधन के खिलाफ बड़ा आंदोलन हो सकता है। 11वें वेतन समझौता के तहत एसईसीएल को 1 जुलाई 2021 से 31 मार्च 2024 तक का एरियर्स रिटायर्ड कोल कर्मियों को देना है,लेकिन प्रबंधन तरह तरह के बहाने बनाकर भुगतान को लेकर टालमटोल कर रहा है,जबकि कोल इंडिया प्रबंधन को इस मामले से कई बार अवगत भी करा दिया गया है।
समय रहते एसईसीएल प्रबंधन ने अगर श्रमिक संगठनों की बात नहीं सुनी तो जल्द ही बड़ा आंदोलन हो सकता है। एसईसीएल प्रबंधन 11वें वेतन समझौता के तहत रिटायर्ड कोल कर्मियों के एरियर्स के भुगतान को रोककर रखा है,जिसे लेकर कोल कर्मियों में असंतोष की भावना जागृत होते जा रही है। इस विषय को लेकर श्रमिक नेताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा,कि प्रबंधन को 1 जुलाई 2021 से 31 मार्च 2024 तक के एरियर्स का भुगतान रिटायर्ड कोल कर्मियों को करना है,लेकिन ऑडिट का बहना बनाकर भुगतान करने में देरी की जा रही है। जबकि रिटायर्ड कर्मचारी इस राशि का कब से इंतजार कर रहे है।
श्रमिक नेताओं ने बताया,कि बीते वित्तीय वर्ष में एसईसीएल ने अपने लक्ष्स से 20 फीसदी अधिक कोयले का उत्पादन कर काफी मुनाफा कमाया है बावजूद इसके रिटायर्ड कर्मियों का हक मारा जा रहा है। इस संबंध में दो बार कोल इंडिया को रिमांइडर भी करा दिया गया है,बावजूद इसके एरियर्स का भुगतान लटका हुआ है। हर बैठक में श्रमिक नेता इस विषय को उठाते हैं लेकिन प्रबंधन का रवैया नकारात्मक बना हुआ है। श्रमिक संगठनों ने प्रबंधन को कुछ दिनों का समय दिया है,अगर इस समयावधी भी एरियर्स का भुगतान नहीं होता,तो आंदोलन तय माना जा रहा है।
श्रमिक नेताओं ने अपनी मंशा से प्रबंधन को अवगत करा दिया है। अब गेंद प्रबंधन के पाले में है। देखने वाली बात होगी,कि प्रबंधन रिटायर्ड कर्मचारियों को उनका हक देता है,कि नहीं।