acn18.com गरियाबंद । हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा गोदना शिल्प में प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसका शुभारंभ 22 जून को किया जायेगा। यह प्रशिक्षण तीन माह तक संचालित रहेगा। विभाग के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि उक्त विभागीय प्रशिक्षण 20 हितग्राहियों का एक बैच सामान्य वर्ग के महिलाओं को दिया जायेगा। इसके अलावा बांस शिल्प में 20 हितग्राहियों का एक बैच सामान्य वर्ग के हितग्राहियों का 22 जून से कमार भवन, सिविल लाईन गरियाबंद में प्रारम्भ किया जायेगा जो 21 सितम्बर 2024 तक संचालित रहेगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रति शिल्पी, प्रतिमाह 1500 रूपये छात्रवृत्ति मानदेय भुगतान छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा किया जावेगा।
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -