
acn18.com कोरबा / कोरबा पुलिस ने साइबर सेल के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। झारखंड के साहिबगंज जिला निवासी मनोरंजन मंडल और लोबिन महतो के कब्जे से पुलिस ने 16 मोबाइल जबत किया है। एडिशनल एसपी नेहा वर्मा ने बताया कि कोरबा जिले के विभिन्न हॉट बाजार में भ्रमण कर चोरों के द्वारा ग्राहकों को निशाने पर पर लेने के साथ मोबाइल पार कर दिए जाते थे। जानकारी मिलेगी चोरी के मोबाइल बेचने के लिए यह लोग ग्राहक की तलाश कर रहे थे, इसी समय किसी ने पुलिस को इस बारे में अवगत कराया। आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने के साथ उनसे पूछताछ की जा रही है ।
