spot_img

छत्तीसगढ़ में मेगा ब्लॉक, अजमेर एक्सप्रेस, गरीब रथ समेत 24 ट्रेन कैंसिल, चेक करें पूरी लिस्ट

Must Read

acn18.com रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर एक साथ कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. रेलवे ने प्रदेश से चलने वाली 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. तो वहीं कुछ ट्रेन दूसरे रूट से चलेंगी. मिली जानकारी के मुताबित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर सेक्शन के तहत आने वाले मुदरिया रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए प्री एनआई और एनआई का काम किया जाएगा. इसकी वजह से इतनी बड़ी संख्या में ट्रेन कैंसिल रहेंगी. इससे यात्रियों को खासी परेशानी की सामना करना पड़ सकता है.

- Advertisement -

20 जून कर रेलवे का बड़ा मेगा ब्लॉक होने वाला है. इस दौरान तीसरी और चौथी लाइन का काम किया जाएगा. 8 दिनों के इस ब्लॉक में यात्री परेशान हो सकते हैं. बता दें कि इस ब्लॉक के दौरान दुर्ग से चलने वाली अजमेर एक्सप्रेस, रायपुर से लखनऊ चलने वाली गरीब रथ समेत 24 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. वहीं गोंदिया से चलने वाली बरौनी एक्सप्रेस दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर होकर नहीं चलेगी.

ये ट्रेन रहेगी रद्द

13 से 20 जून तक चंदिया रोड से ट्रेन नंबर 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर रद्द
12 जून से 19 जून तक कटनी से ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर रद्द
13 जून से 20 जून तक चिरमिरी से ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर रद्द
12 जून से 19 जून तक बिलासपुर से ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द
12 जून से 19 जून तक रींवा से 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
13 जून से 20 जून तक बिलासपुर से 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
12 जून से 19 जून तक इंदौर से 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
12 जून से 19 जून तक बिलासपुर से 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी
13 जून से 20 जून तक भोपाल से 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
12 जून से 20 जून तक जबलपुर से 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
13 जून से 21 जून तक अम्बिकापुर से 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
12 जून से 20 जून तक नागपुर से 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी
13 जून से 21 जून 2024 तक शहडोल से 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

14 और 18 जून को रायपुर-गरीब रथ कैंसिल

13 एव 17 जून को लखनऊ से 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी
14 एवं 18 जून को रायपुर स्टेशन से 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी
12 एवं 19 जून को सांतरागाछी से 20828 सांतरागाछी – जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
13 एवं 20 जून को जबलपुर से 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
16 जून को दुर्ग से 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
17 जून को अजमेर से 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी

ये ट्रेन 4 दिन रहेंगी कैंसिल, कुछ चलेंगी दूसरे रूट में
13, 15, 18 और 20 जून को चिरमिरी से 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर रद्द
13, 15, 18 और 20 जून को अनूपपुर से 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द

12, 14, 17 और 19 जून को रीवा से 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द
13, 15, 18 और 20 जून को चिरमिरी से 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द

12 जून से परिवर्तित मार्ग से चलेगी गोंदिया-बरौनी ट्रेन
12 जून से 20 जून तक बरौनी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी, जबलपुर, नैनपुर के रास्ते चलेगी
13 जून से 21 जून तक गोंदिया से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नैनपुर, जबलपुर्, कटनी के रास्ते गोंदिया पहुंचेगी. यह ट्रेन दुर्ग, रायपुर, भाटापारा होकर नहीं चलेगी

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने किया राजनांदगांव युवोदय कार्यक्रम का शुभारंभ

रायपुर, 28 सितम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल आज राजनांदगांव...

More Articles Like This

- Advertisement -