acn18.com पटना/ नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। बिहार से 6 सांसदों को शपथ के लिए फोन आया है। गया के सांसद जीतन राम मांझी, जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, मुंगेर सांसद ललन सिंह, हाजीपुर सांसद चिराग पासवान, बीजेपी के गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय पीएम आवास पहुंचे हैं।
जीतन राम मांझी को अमित शाह के आवास जाने के दौरान मीडिया ने घेर लिया। कार में बैठने से पहले उन्होंने मीडिया से हटने को कहा, लेकिन जब वो नहीं हटे तो मांझी ने कहा कि ये मारपीट के बाद ही हटेंगे।
वहीं रामनाथ ठाकुर ने बताया कि उन्हें जेपी नड्डा का फोन आया था। उसके बाद आमंत्रण पत्र आया। मीडिया वालों ने जब पूछा कि आमंत्रण पत्र में क्या लिखा है तो उन्होंने कहा अंग्रेजी में है।