ACN18.COM कोरबा/ कोरबा में सीएसईबी पुलिस के द्वारा एक सूचना पर काम करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से हजारों कीमत का गांजा पुलिस के द्वारा जप्त किया गया। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।
कोरबा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में मादक पदार्थ की खेप पहुंचने और उसका उपयोग करने के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे अनेक ठिकाने काफी समय से सुर्खियों में है। अलग-अलग स्तर से स्थानीय विक्रेताओं के पास गांजा उपलब्ध हो रहा है और फिर वह उसे फुटकर पर यहां वहां बेच देते हैं। सिविल लाइन थाना की सीएसईबी चौकी को जानकारी मिली थी चार लोग गांजा लेकर पहुंचे हुए हैं और बस स्टैंड में अपने नेटवर्क के लिए काम काम करने वाले लोगों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। एडिशनल एसपी नेहा वर्मा ने बताया कि इस आधार पर पुलिस की टीम बस स्टैंड पहुंची और 5 किलो 19 ग्राम गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो आरोपी शक्ति जिले के और दो कोरबा जिले के रहने वाले हैं। ससे पहले भी कोरबा पुलिस के द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान शुरू करते हुए कार्रवाई की गई और आरोपियों को जेल भेजा गया। याद रहे कोरबा जिले में गांजा की बड़ी मात्रा की तस्करी उड़ीसा के रास्ते से होती रही है। इस मामले को लेकर कहां जाता रहा है कि स्टेट बॉर्डर और उसके आसपास सांठगांठ होने के कारण तस्करी करने वाला गिरोह फल फूल रहा है।