विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की

acn18.com दिल्ली / विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार (5 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पौधारोपण किया। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भी उनके साथ मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने किया पौधारोपण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह करीब 10.45 बजे बुद्ध जयंती पार्क में पौधारोपण कर इस अभियान की शुरुआत की है. पीएम मोदी की इस योजना के तहत देश भर में पौधारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करना है. ताकि देश में लगातार बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग को कम किया जा सके.


विश्व पर्यावरण दिवस की कब हुई थी शरूआत
विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को विश्वभर में लोगों को पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के महत्त्व के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. यह लगभग 150 से अधिक देशों में मनाया जाता है. इसकी शुरूआत 5 जून 1972 को UNGA ने की थी. हर साल ये दिन थीम के हिसाब से मनाया जाता है। इस साल विश्व पर्यावरण दिवस का थीम “भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता (Land Restoration, Desertification and Drought Resilience)” रखा गया है और सऊदी अरब को इस वर्ष इसका मेजबान देश बनाया गया.