Acn18.com/मालवाहक वाहनों में सफर करने के कारण कवर्धा जिले में जिस तरह से हादसा हुआ और 19 लोगों की मौत हो गई,उस हादसे के बाद भी लोग सबक लेने को तैयार नहीं है। मालवाहक वाहनों में लोगों के परिवहन पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई करने के साथ ही जागरुक भी कर रहा है,बावजूद इसके ऐसे कई लापरवाह लोग है,जो सुधरने को तैयार नहीं है। शुक्रवार को सुनालिय ज्वेलर्स मार्ग पर एक पिकअप वाहन नजर आया,जिसमें क्षमता से अधिक लोग सवार थे। सीजी 12 बीके 5074 नंबर की पिकअप वाहन सीतामणी होते हुए चांपा की तरफ निकल गई। वाहन की स्थित देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं,कि इन लोगों को कवर्धा हादसे का भय नहीं है। इस वाहन के साथ कवर्धा जैसे हादसा होता है,तो उसका जिम्मेदार कौन होगा यह एक बड़ा सवाल है।
कवर्धा हादसे के बाद भी मालवाहक चालकों की लापरवाही आ रही सामने,लोगों की भीड़ बिठाकर पिकअप में कर रहे परिवहन। देखिए वीडियो।
More Articles Like This
- Advertisement -