Acn18.com/ 500-500 की गड्डियों से भरा कमरा, कैश इतना कि गिनते-गिनते हो गई सुबह… ये नजारा उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की तीन जूता व्यापारियों (IT Raid in shoe traders) के ठिकानों पर छापेमारी (IT raid on shoe traders) के दौरान देखने को मिला। जूता कारोबारियों के यहां अकूत दौलत देखकर IT अफसर भी हैरान रह गए। अभी तक 40 करोड़ का कैश (40 crore cash) मिल चुका है। नोटों की गिनती अभी भी जारी है।
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अभी तक 40 करोड़ की नकदी मिली है। बाकी कैश को गिना जा रहा है। गड्डियों की गिनती के लिए बैंक के अफसरों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारी मात्रा में मिले इतने नोटों को गिनते-गिनते अधिकारी और कर्मचारियों को पसीने छूट गए हैं।
इनकम टैक्स विभाग को टैक्स में हेराफेरी करने और आय से ज्यादा संपत्ति होने का संदेह था। इसी को लेकर विभाग को जब सूचना मिली तो टीम ने तीन जूता व्यापारियों के ठिकानों पर रेड डाली। इस संबंध में फिलहाल ज्यादा जानकारी विभाग ने नहीं दी है।
इससे पहले यूपी के कानपुर में आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। विभाग ने यहां बंशीधर तंबाकू कंपनी पर छापा मारा था. इस कंपनी ने कानपुर के अलावा मुंबई, दिल्ली, गुजरात में भी कारोबार फैला रखा था। इसी को लेकर सूचना के बाद करीब 20 जगहों पर रेड हुई थी। इस तंबाकू कंपनी ने कागजों में अपना टर्नओवर करीब 20 से 25 करोड़ दिखाया, लेकिन जब पड़ताल की गई तो पता चला कि कंपनी का करीब 100-150 करोड़ के आसपास टर्नओवर है।