Acn18.com/कोरबा के पाली में संचालित एसईसीएल की सरायपाली कोल परियोजना में नियोजित स्टॉरेक्स मिनरल्स ठेका कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी मनमानी पर उतारु हो गए है। उनके द्वारा खदान के भीतर काम करने वाले मजदूरों पर नियमों के विपरित काम करने का दबाव बनाया जा रहा है,ऐसा नहीं करने पर उनके साथ गाली गलौच,मारपीट करने के साथ ही जान से मारने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा ही कुछ ओव्हरमैन के पद पर पदस्थ एसईसीएल कर्मी कृष्ण कुमार तिवारी के साथ हुआ है,जिसके साथ कंपनी के अधिकारी अभिषेक सिंह शराब के नशे में पहुंचा और अभद्रता की। इस घटना के बाद श्रमिक संगठनों में आक्रोश फैल गया शुक्रवार को वरीष्ठ श्रमिक नेता दिपेश मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में श्रमिक नेता मानिकपुर स्थित जीएम कार्यालय पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। श्रमिक नेताओ नें कि कार्रवाई नहीं होने की स्थित में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में पाली थाना के साथ ही सरायपाली उपक्षेत्रीय कार्यालय में भी शिकायत किया गया है।
सरायपाली खदान में स्टॉरेक्स मिनरल्स ठेका कंपनी की गुंडागर्दी उजागर,एसईसीएलकर्मी के साथ की गई अभद्रता,जान से मारने का प्रयास,श्रमिक संगठन एटक ने खोला मोर्चा।देखिए वीडियो।
More Articles Like This
- Advertisement -