spot_img

कोरबा लोकसभा के कटघोरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा, संबोधन सुनने पहुंची भारी भीड़

Must Read

कोरबा। आज 1 मई बुध्वार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को कटघोरा के प्रवास पर है। मंच में केबिनेट स्तर के नेताओं का उद्बोधन शुरू, कटघोरा की सभा में कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह, दोपहर की तेज धूप के बाद भी लोगों की उमड़ रही भीड़। मंच पर उपस्थित हो रहे भाजपा नेता।केबिनेट मंत्री श्याम बिहारी ने कहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में विकास कार्य साय साय हो रहा है

- Advertisement -
naidunia_image

दोपहर की तेज धूप के बाद भी लोगों की उमड़ रही भीड़

naidunia_image

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को कटघोरा के प्रवास पर यहां दोपहर एक बजे उनकी सभा आयोजित की गई है। इसकी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। कटघोरा ऐसा केंद्र बिंदु है, जहां कोरबा लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्र के लोग आसानी से पहुंच सकते हैं। कटघोरा से पाली-तानाखार विधानसभा लगा हुआ है, जहां आदिवासी वर्ग की बाहुल्यता है। शाह इस वर्ग को भी साधने की कोशिश करेंगे।

कोरबा लोकसभा के आठ विधानसभा में छह में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। मनेन्द्रगढ, भरतपुर- सोनहत, बैकुंठपुर, मरवाही में भाजपा का कब्जा होने के बावजूद यहां के कार्यकर्ता बिखरे हुए हैं। उधर रामपुर और पाली-तानाखार में भाजपा की स्थिति पहले से ही कमजोर है। कोरबा शहर में भाजपा की स्थिति बेहतर है और यहां से होने वाले लीड को लेकर भाजपा के नेता भी आश्वस्त हैं। यही वजह है कि कोरबा की जगह कटघोरा में सभा का निर्णय लिया गया है। माना जा रहा है कि इस सभा के बाद रणनीतिकार शाह का जादू एक बार फिर कोरबा में चलेगा। 16 माह के अंदर तीसरी बार शाह जिले के प्रवास पर आएंगे।

राजनीतिक पंडितों का कहना है कि उनके दौरे के बाद कोरबा संसदीय क्षेत्र में माहौल बदलेगा। यहां बताना होगा कि विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के कुछ दिन पहले ही शाह का दौरा हुआ था और उसके बाद पूरा माहौल भाजपा के पक्ष में चला गया। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्य सभा सदस्य सरोज पांडेय को यहां से प्रत्याशी बनाया गया है। यहां कई स्थानीय भाजपा के नेता इसके दावेदार थे, स्वाभाविक तौर पर उनके अंदर निराशा है। भले ही वे खुलकर न बोल रहे हों, पर प्रत्याशी सरोज के समर्थन में भी खुल कर मैदान में नहीं आ रहे। कुछ नेता अनमने ढंग से कार्य कर रहे हैं। पिछली बार विधानसभा चुनाव से पहले शाह आए थे और उस दौरान भाजपा के प्रत्याशी लखनलाल देवांगन के लिए कहा था कि ये बड़े आदमी बनेंगे और उन्हें मंत्री बना दिया गया। इस बार भी शाह अपने पिटारे से अवश्य कुछ न कुछ निकालेंगे जरूर। कांग्रेस प्रत्याशी भी निशाने पर रहेंगी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -