acn18.com कोरबा / अपने समूह की उन्नति के साथ जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए 2 साल पहले फाइनेंस कंपनियों से लिया गया कर्ज पाली पड़निया गांव की महिला समूह के लिए परेशानी का कारण बन गया है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से महिलाएं पिछले 1 महीने से परेशान है। फाइनेंस कंपनियों के लोग उनके गांव में डेरा डाल रहे हैं जिससे वे तनाव में है। महिलाओं ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।
कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित पाली पड़निया गांव से एक समूह की 15 महिलाएं इस बात को लेकर मुश्किल में है कि फाइनेंस कंपनी के काफी लोग इकट्ठे होकर उनके गांव में ढाबा बोल रहे हैं और उन्हें परेशान कर रहे हैं । गांव की महिलाएं बताती है कि उन्होंने 2 वर्ष पहले फाइनेंस कंपनी से वित्तीय सहायता ली थी और लगातार समय पर भुगतान भी कर रही थी । 1 महीने से हालात अच्छे नहीं है इसलिए भुगतान करने में दिक्कत है । उनके द्वारा अतिरिक्त समय देने की मांग की गई है। गांव की महिलाएं आज पुलिस अधीक्षक से आकर मिली। महिलाओं ने बताया कि आशीर्वाद, बंधन सहित चार फाइनेंस कंपनी के लोग फोन के साथ-साथ उनके गांव में आकर डेरा डालकर परेशान कर रहे हैं। उनकी गतिविधियों के कारण मानसिक तनाव बढ़ रहा है।
महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उनकी समस्या को समझने के साथ फाइनेंस कंपनियां के कर्मचारियों की कारगुजारी पर रोक लगाने की व्यवस्था की जाए